महाकुंभ को रवाना हुए देवी- देवता

By: Sep 30th, 2017 12:05 am

भुंतर —  सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय देव समागम कुल्लू दशहरा के लिए देवभूमि की रूपी और पार्वती घाटी के देवी-देवताओं का काफिला देवलुओं और ढोल नगाड़ों की धुन पर जिला मुख्यालय को निकला। घाटी के करीब दो दर्जन देवी-देवताओं द्वारा उत्सव के लिए प्रस्थान करने की सूचना मिली है, तो अन्य गुरुवार सुबह देवालयों से निकल कुल्लू के लिए कूच करेंगे। लिहाजा देवी-देवताओं के भगवान रघुनाथ के मिलन के लिए प्रस्थान करने के साथ ही कुल्लू में देवताओं का मेला लगने वाला है तो घाटी के देवालय एक सप्ताह के लिए सुनसान होने आरंभ हो गए हैं। शुक्रवार को सुबह से ही रूपी और पार्वती घाटी के देवालयों में रौनक रही और देवलु यात्रा की तैयारियों में जुटे रहे। कई देवताओं ने सुबह ही देवालयों से रुख किया, तो अन्य ने शुक्रवार दोपहर बाद और देर शाम को देवालयों से रवानगी भरी। शनिवार से आरंभ होने जा रहे दशहरा उत्सव के लिए जिला भर के सभी देवालयों के देवता निकल पड़े हैं। देवताओं के निकलने के बाद इनके देवालयों में सन्नाटा पसर गया है, तो जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार भुंतर और कुल्लू में देवताओं की रौनक, ढोल नगाड़ों, करनाल, शहनाई, नरसिगों की धुन से इलाके को संगीतमय बना दिया। कई किलोमीटर के पैदल सफर की थकान मिटाने के लिए देवताओं के काफिलों के साथ चलते देवलु कुल्लवी गानों की धुन पर जगह-जगह थिरकते भी नजर आए। भुंतर से होकर दिनभर देवताओं के काफिले के गुजरने का सिलसिला चलता रहा। इस दौरान भुंतर व शमशी सहित विभिन्न स्थानों पर भक्तों ने इन देवताओं के समक्ष माथा भी टेका।  जानकारी के अनुसार दियार के देवता त्रियुगी नारायण, हवाई के देवता जमदग्नि ऋषि, नीणू के नारद मुनि, ज्येष्ठा के जगथम ऋषि, पालगी के देवता दुर्वासाऋषि, देवता ब्राधीवीर भलाण, कमला भगवती रोट की माता श्यामा काली, खोड़ू महाराज, देवता लक्ष्मी नारायण भलाण, पार्वती घाटी की माता चोंगासना, माता रूपासना, देवता बिजली महादेव, माता भागासिद्ध सहित कुछ अन्य देवताओं ने देवालयों से निकलकर कुल्लू के लिए प्रस्थान किया। जिला में पहुंचकर देवता भगवान रघुनाथ के देवालय में जाकर देव मिलन करेंगे, तो राज परिवार से भी मिलन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। इसके बाद देवी-देवता अपने-अपने अस्थायी शिविरों में रहेंगे और सात दिन तक देवप्रवास करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App