महिलाओं ने लूटे 50 हजार

By: Sep 23rd, 2017 12:01 am

नेरचौक में दर्जी की दुकान पर बैग काट कर चुराए पैसे

नेरचौक – नेरचौक शहर में महिला जेब कतरी गिरोह का मामला सामने आया है। इस गिरोह की महिलाओं ने दिन दहाडे़ की एक महिला के बैग को तेज औजार से काट कर बैग के अंदर रखी 50 हजार की नकदी उड़ा ली और महिल को पता भी नहीं चला। इससे पहले भी नेरचौक में कुछ वर्ष पहले ऐसी ही वारदात हो चुकी है। वहीं, हालांकि इस बार यह गिरोह की ये संदिग्ध महिलाएं बैंक के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं। ये महिलाएं बैंक से अपने शिकार पर नजर रखे हुई थीं। इसी कारण इस बार इनके चेहरे सामने आए हैं। उधर, इस बारे में बल्ह पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कार्य शुरू कर दिया है।  जानकारी के अनुसार सोयरा निवासी अनिता कुमारी ने शुक्रवार दोपहर को  नेरचौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक से पचास हजार रुपए निकाले। इसके बाद वह पास की ही दर्जी की दुकान में कपड़े सिलाने के लिए गईं। इतने में चार पांच और महिलाएं भी उसके पीछे उसी दुकान में आ पहुंचीं। उक्त महिलाओं में से दो महिलाओं ने दर्जी को कपड़े सिलाने के बारे बातों में उलझाए रखा।  उसी दौरान मौके का फ ायदा उठा अन्य दो महिलाओं ने अनिता कुमारी के पैसों वाले कैरी बैग को तेज धारदार वस्तु से कट मार पैसे निकाल लिए। जैसे ही अनीता कुमारी की नजर अपने पकडे़ हुए कैरी बैग पर पड़ी तो बैग को फ टा व उसमें रुपए गायब देख उसके होश उड़ गए। अनिता कुमारी तुरंत उन महिलाओं के पीछे भागी। मगर लुटेरी महिलाओं का कोई अता पता नहीं चल सका। तत्पश्चात उसने थाना बल्ह में शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने बैंक व आस पास की दुकानों तथा पुलिस सहायता कक्ष के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, जिसमें पता चला कि उक्त महिलाएं बैंक से ही अनिता  का पीछा कर रही थीं और उन्होंने  शुरू से ही उस पर नजर रखी हुई थी। वहीं इन महिलाओं की सीसीटीवी फुटेज से मिली तस्वीरों की जांच पड़ताल पुलिस ने शुरू कर दी है। वहीं थाना प्रभारी बल्ह संजीव सूद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App