महिला कुचली,नाराज लोगों ने बस फूंकी

By: Sep 19th, 2017 12:15 am

निरमंड में पेश आया हादसा; पुलिस के देरी से पहुंचने पर बिफरी जनता, पुलिस गुमटी भी बनी शिकार

newsआनी, निरमंड – निरमंड में सोमवार को एक तेज रफ्तार निजी बस ने एक महिला को कुचला डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला की शिनाख्त श्याम लता (56) पत्नी जीवन लाल निवासी ग्राम जदाणी पीपल निरमंड  के रूप में हुई है। वह  मिडल स्कूल निरमंड में जलवाहक के पद पर कार्यरत थी। गौर हो कि श्याम लता भाजयुमो महामंत्री पूर्ण चंद्रा की माता थी।   हादसे के बाद बस चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए। पुलिस हादसे के करीब एक घंटे बाद पहुंची , जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ गया और  गुस्साए लोगों ने बस को आग लगा दी और पुलिस गुमटी को भी आग के हवाले कर दिया। लोगों ने बस स्टैंड में प्रदर्शन कर आरोपी चालक को सख्त सजा देने की मांग उठाई। पुलिस उपाधीक्षक आनी बलदेव ठाकुर ने बताया कि कुल्लू ट्रासंपार्ट कंपनी की बस (एचपी 34 बी 7825) अपने निर्धारित रूट बागीपुल से कुल्लू की तरफ  आ रही थी। इसी बीच निरमंड बस स्टैंड  से सवारियां उठाने के बाद बस जब करीब दस बजे आगे बढ़ी, तो सामने से एक महिला बस की चपेट में आ गई, जिस बारे में चालक बिलकुल अनभिज्ञ था, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि इस घटना के आरोपी चालक प्रकाश चंद पुत्र कालीराम निवासी गुमा सैंज कुल्लू को  गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ   धारा 279, 304 ए के तहत ममाला दर्ज कर लिया है, जबकि पुलिस गुमटी को जलाने के जुर्म  में डेमैज ऑफ पब्लिक प्रापर्टी एक्ट के तहत लोगों के खिलाफ 436 आईपीसी के तहत मामला किया गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App