मारुति सुजुकी की बिक्री में 24 फीसदी इजाफा

By: Sep 2nd, 2017 12:04 am

नई दिल्ली – देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की कुल बिक्री इस साल अगस्त में 23.8 फीसदी बढ़कर 1,63,701 इकाई हो गयी जबकि गत वर्ष के समान माह में यह आंकड़ा 1,32,211 इकाई रहा था। कंपनी के शुक्रवार को जारी बिक्री आंकड़ों के अनुसार, अगस्त माह में उसकी घरेलू बिक्री 1,19,931 इकाई से 26.7 प्रतिशत बढ़कर 1,52,000 इकाई हो गई। इस दौरान उसका निर्यात हालांकि 12,280 इकाई से 4.7 फीसदी घटकर 11,701 इकाई रह गया। अगस्त माह में कंपनी की पैसेंजर कारों की बिक्री 28.4 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 90,269 इकाई से बढ़कर 1,15,897 इकाई हो गई। कंपनी के कॉम्पैक्ट श्रेणी की स्विफ्ट, रिट््ज, सेलेरियो, इग्निस, बैलेनो, डिजायर और टूअर एस कारों की बिक्री में 62.4 फीसदी का जबरदस्त इजाफा हुआ। अगस्त 2016 में कंपनी ने इस सीरीज के 45,579 वाहन बेचे थे और इस माह में यह आंकड़ा बढ़कर 74,012 वाहन रहा। मिनी श्रेणी की आल्टो और वैगन आर की बिक्री अगस्त माह में 35,490 इकाई से 0.2 फीसदी घटकर 35,428 इकाई हो गई। सियाज की बिक्री 3.9 प्रतिशत बढ़कर 6,214 से 6,457 इकाई हो गई। अगस्त 2017 में कंपनी के यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 27.6 फीसदी की बढ़त के साथ 16,806 से 21,442 इकाई  हो गई। वैन की बिक्री भी 12,831 इकाई से 8.6 प्रतिशत बढ़कर 13,931 इकाई हो गई।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App