मुझे भी बताओ…दो महीने में कैसे उखड़ी टायरिंग

By: Sep 20th, 2017 12:07 am

newsधर्मपुर – पूर्व मंत्री व धर्मपुर के विधायक ठाकुर महेंद्र सिंह की अगवाई में क्षेत्र के लोगों ने मयोह में कमलाह बरोटी वायां भरतपुर सड़क की टायरिंग पर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। यही नहीं विभाग के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभिंयता को बाकायदा मौके पर बुलाया गया और विधायक व लोंगों ने अधिकारियों से जमकर सवाल किए। दरअसल उक्त सड़क की टायरिंग दो माह में उखड़ गई है। इसी के चलते नाराज लोगों ने विधायक के साथ मौके पर अधिकारियों की क्लास लगा दी। जानकारी के अनुसार सड़क को चौड़ा करने व टायरिंग के लिए केंद्र सरकार से 36.24 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए है और पिछले आठ वर्षों से इस सड़क का कार्य चला हुआ है। ऐसे में सड़क निर्माण के लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्री पर लोगों ने सवाल उठाए हैं, क्योंकि सड़क की टायरिंग केवल दो माह में ही उखड़ गई। मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे विभाग के अधिकारियों को मयोह बुलाया गया। लोगों ने इस दौरान विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि विभाग को इसमें रेता व बजरी डाल रहा है उसमें मिट्टी की मात्रा ज्यादा है और जिस कारण उसमें टायरिंग उखड़ रही है। विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर टायरिंग को दोबारा से नहीं किया गया और इसमें सुधार नहीं हुआ तो क्षेत्र के लोग इस कार्य को किसी भी हालत में नहीं होनें देंगे। इस दौरान स्थानीय विधायक ठाकुर महेंद्र सिंह ने विभागीय अधिकारियों की खूब कलास ली और कहा कि धर्मपुर विस क्षेत्र में किसी भी हालत में क्वालिटी से समझौता नहीं किया जाएगा चाहे उसमें कोई भी हो। उन्होंने कहा कि इस कार्य की आरटीआई के तहत सूचना ली जाएगी और जैसे ही प्रदेश में भाजपा की सरकार सता में आएगी इसकी जांच की जाएगी। इस बारे में पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता प्रमोद कश्यप ने कहा कि पांच से दस प्रतिशत टायरिंग उचित नालियों की व्यवस्था न होने के कारण उखड़ जाती है और जो टायरिंग उखड़ी है उसे ठेकेदार ही ठीक करेगा तथा इसकी जांच क्वालिटी कंट्रोल से सैंपल लेकर करवाई जाएगी और अगर सैंपल फेल होते है तो फिर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App