मुल्तान का आम…हमीरपुर का सुल्तान

By: Sep 7th, 2017 12:05 am

हमीरपुर —  बेशक बॉर्डर पर भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में कड़वाहट है पर हमीरपुर पहुंचे आम ने मिठास घोलकर सभी का दिल जीत लिया है। सीमा पार से आया चौसा आम हमीरपुर में हाथोंहाथ बिक रहा है। बड़ा साइज और पीले रंग के साथ-साथ रसीला यह आम बाजार पहुंचते ही छा गया है। हिमाचल में चल रहे सेब सीजन पर इस बार हमीरपुर में यह पाकिस्तान आम भारी पड़ने वाला है। अब लोग इसकी डिमांड कर रहे हैं। हालांकि आम का दाम आम आदमी की पहुंच से बाहर है पर फिर भी इसकी डिमांड बनी हुई है। शहर में यह आम अढ़ाई सौ प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रहा है। पड़ोसी मुल्क के मुल्तान इलाके से पहुंचे इस आम की डिमांड इसलिए भी ज्यादा है, क्योंकि इस बार ऑफ सीजन होने के कारण आम की पैदावार कम हुई है और मार्केट में बाहरी मंडियों से जो आम आया उसका रेट भी 80 और 60 रुपए प्रतिकिलो से कम नहीं आया। अब आम का सीजन लगभग खत्म हो रहा है। ऐसे में पाकिस्तान के इस चौसा आम के प्रति लोगों की दीवानगी जायज भी है। वहीं, मालरोड पर दुकान करने वाले गुरप्रीत सिंह का कहना है कि इस पाकिस्तान आम की डिमांड है और इसका लाजवाब स्वाद लोगों को आकर्षित करता है। यहां दीगर रहेगा कि अगस्त महीने में मुल्तान के आम की सप्लाई शुरू हो जाती है और 15 सितंबर तक सीजन रहता है। ऐसे में इनकी सप्लाई यहां आती है। अब मुल्तान भी आम स्वाद, चर्चा और  रेट में सुल्तान बन गया है। साथ ही साथ अन्य ऑफ  सीजन फल भी हमीरपुर की मार्केट में अपनी धाक जमाए हुए हैं। सहारनपुर व बंगलूर का खरबूजा भी लोगों को खूब भा रहा है। कैलिर्फोनिया का अंगूर, थाईलैंड के अमरूद भी लोगों को अपना स्वाद दे रहे हैं। यह सभी ऑफ  सीजन फल शहर में धड़ल्ले से बिक रहे हैं। इसके अलावा हिमाचल व कश्मीर के सेब ने भी मार्केट में धाक जमाई हुई है।

गुरप्रीत के पास विदेशी फल

गुरप्रीत सिंह मालरोड हमीरपुर पर फलों की दुकान करते हैं। उनके पास देशी के साथ-साथ विदेशी फलों का अच्छा खासा स्टॉक रहता है। वह बाहरी मंडियों से ही सारा सामान मंगवाते हैं। इसलिए वह हमीरपुर में खासे सुर्खियों में रहते हैं। मूलतः पंजाब के रहने वाले गुरप्रीत के पास एक ही फल की देशी-विदेशी सभी किस्में रहती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App