मैं नहीं देख सकती बेटे की चिता…

By: Sep 4th, 2017 12:15 am

चेन्नई से पहुंचे कमांडो का शव देखने की हिम्मत नहीं जुटा पाई मां, तिरंगे में लिपटी फोटो चूमती रही पत्नी

newsnewsधर्मशाला – मैं अपने बेटे की चिता नहीं देख सकती…नहीं जा सकती श्मशानघाट। देखो मेरे बच्चे के दोस्त भी आए हैं, बेटे की अंतिम यात्रा में शामिल होने को। चेन्नई में प्रशिक्षण के दौरान बहुमंजिला इमारत से गिरकर जान गंवाने वाले कमांडो मनीष खनका की माता मीना खनका के ये शब्द बेटे की अंतिम यात्रा के दौरान थे। अंत्येष्टि के लिए शव ले जाने के दौरान उनके कदम ही रुक गए और वह यही कह रही थी कि वह अपने बेटे की चिता नहीं देख सकती, इसलिए आगे नहीं जाएंगी। मृतक कमांडो का शव रविवार को उनके धर्मशाला के समीपवर्ती दाड़नू स्थित निवास पर पहुंचा। घर पर शव पहुंचते ही माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया। कमांडो मनीष की पत्नी वर्षा खनका पति के कपड़ों को सीने से लगाए रोती रही। रविवार दोपहर बाद मृतक कमांडो मनीष खनका का कंडी के समीपवर्ती जूहल स्थित श्मशानघाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीपवर्ती दाड़नू से संबंध रखने वाले 30 वर्षीय मनीष खनका सेना में थर्ड 8जीआर रेजिमेंट में बतौर कमांडो तैनात थे। वह चेन्नई में कार्यरत थे तथा शनिवार को प्रैक्टिस के समय वह बहुमंजिला इमारत से गिर गए। इस दौरान गंभीर रूप से घायल होने के चलते उनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। कमांडो के परिवार में पत्नी वर्षा खनका, अढ़ाई वर्ष की बेटी मायरा, पिता अनिल खनका, माता मीना खनका तथा भाई अमित खनका हैं। शनिवार को उनकी मृत्यु की सूचना मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई थी, जिसके बाद रविवार सुबह सेना द्वारा जवान मनीष खनका का शव उनके निवास स्थान पर लाया गया। इस दौरान स्थानीय प्रशासन की ओर से एसडीएम धर्मशाला श्रवण मांटा, डीएसपी डा. अरुण, एसएचओ धर्मशाला सुनील राणा, पूर्व मंत्री किशन कपूर, आेंकार नहरिया, गोरखा रेजिमेंट के जवान तथा एनएसजी के जवानों ने उनको श्रद्धांजलि दी।

पति के कपड़ों के साथ दी श्रद्धांजलि

कमांडो की पत्नी वर्षा खनका पति के कपड़ों को सीने से लगाए हुए ही अंत्येष्टि स्थल तक पहुंची। पति के कपड़ों के साथ ही उन्होंने श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वह वहीं अपने पति की फोटो को तिरंगे में लपेट कर सीने से लगाए बैठी रहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App