मैदान में जुटे 515 खलाड़ी

By: Sep 17th, 2017 12:07 am

newsसुंदरनगर  – मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर ने राजकीय बालक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुंदरनगर में तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में जिला मंडी के विभिन्न स्कूलों के 515 छात्र खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में हॉकी, बास्केटबाल, फुटबाल, हैंडबाल, जूडो, बॉक्सिंग की प्रतियोगिता करवाई जा रही है। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि प्रदेश में सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व तरक्की की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1350 स्कूल स्तरोन्नत हुए हैं, जिनमें से 40 स्कूल सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में स्तरोन्नत किए गए हैं। प्रदेश में 50 डिग्री कालेज सरकार द्वारा खोले गए हैं। दो कालेज सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के निहरी व डैहर में खोले गए हैं। इन कालेजों के खुलने से बच्चों को घर-द्वार पर ही शिक्षा उपलब्ध होगी। मुख्य संसदीय सचिव ने खिलाडि़यों को प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कहा। मुख्य अतिथि ने खेलकूद प्रतियोगिता के लिए 11 हजार रुपए देने की घोषणा की। स्कूल की प्रधानाचार्य हेमंत शर्मा ने तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता की जानकारी दी, जबकि स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान राजेश शर्मा द्वारा शाल व टोपी देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App