मोदी तीन को देंगे तीन तोहफे

By: Sep 30th, 2017 12:15 am

एम्स-टिप्पल आईटी ऊना का शिलान्यास, कंदरोड़ी स्टील प्लांट का ऑनलाइन करेंगे उद्घाटन

newsबिलासपुर— बिलासपुर में तीन अक्तूबर को पधार रहे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स के अलावा ट्रिप्पल आईटी ऊना का शिलान्यास और कांगड़ा के कंदरोड़ी में स्टील प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इस बाबत कार्यक्रम तय हो गया है। प्रधानमंत्री बिलासपुर में डेढ़ घंटे तक रहेंगे और रैली में जनता को अपना संदेश देंगे। मोदी के दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है और खुद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा फील्ड में जुटे हुए हैं। पंचायत-पंचायत, गांव-गांव दस्तक देकर जनता से आभार रैली में पूरे परिवार सहित पहुंचने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। रैली में भीड़ जुटाने के लिए जेपी नड्डा खुद मोर्चा संभाले हुए हैं और श्रीनयनादेवी, झंडूता और घुमारवीं के बाद अब अपने गृह हलके का दौरा कर जनता से रैली में पहुंचने की अपील कर रहे हैं। निमंत्रण देने के बहाने श्री नड्डा जनता के बीच पार्टी की पैठ की भी टोह लेकर चुनाव की रूपरेखा भी खींच रहे हैं। वह कहते हैं कि मोदी की रैली ऐतिहासिक होगी। न कभी पहले ऐसी रैली हुई होगी और न ही शायद आगे हो पाए। इसके लिए सभी नेता व कार्यकर्ता जी-जान से जुटे हुए हैं। मंच की साज-सज्जा का काम भी शुरू हो चुका है। अब जल्द ही एयरफोर्स की टीम बिलासपुर पहुंचकर लुहणू क्रिकेट ग्राउंड में हेलिकाप्टर का लैंडिंग ट्रायल करेगी। रैली प्रभारी रणधीर शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री तीन अक्तूबर को बिलासपुर में एम्स के साथ-साथ ट्रिप्पल आईटी ऊना का ऑनलाइन शिलान्यास और कंदरोड़ी स्टील प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए कार्यक्रम तय हो गया है।  दूसरी ओर धौलरा मंदिर परिसर में चल रहे शारदोत्सव के समापन अवसर पर शनिवार को गोबिंदसागर झील में मां दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा, जिसमें जेपी नड्डा भी हिस्सा लेंगे।

बिलासपुर में पे्रस कान्फे्रंस कल

पहली अक्तूबर को भाजपा का आला नेतृत्व बिलासपुर में प्रेस कान्फ्रेंस करेगा। इसमें प्रदेश के चुनाव प्रभारी थावर चंद गहलोत, प्रभारी मंगल पांडे, प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती, जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और शांता कुमार सहित अन्य मौजूद रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App