मोबाइल फार्मेट कर छुड़ाया ब्लू व्हेल से पिंड

By: Sep 26th, 2017 12:02 am

मध्य प्रदेश के बैतूल जिला में एक युवक के जानलेवा ब्लू व्हेल गेम के फेर में पड़ने, लेकिन थोड़ी समझबूझ से इससे अलग होने का मामला सामने आया है। पाथाखेड़ा का ओमप्रकाश नाम का युवक इस गेम की सच्चाई जानने के लिए इसके चक्रव्यूह में जा फंसा था। एडमिन के बताए निर्देशों का पालन उसने 7वीं स्टेज तक किया, लेकिन इसके बाद उसने अपनी मां को मारे जाने की धमकियों के बावजूद खुद को गेम से अलग कर लिया। युवक अब लोगों को गेम से दूर रहने की सलाह दे रहा है। पाथाखेड़ा के सुभाष नगर में रहने वाले ओमप्रकाश चौहान (23) ने बताया कि एक दिन उसके फेसबुक अकाउंट पर इस गेम का लिंक आया। क्लिक करने पर वह इंस्टॉल हो गया और उसका मोबाइल इससे जुड़ गया। वह स्काइप चैट पर एक ग्रुप से जुड़ गया। अगले दिन उसे इस गेम में एंट्री का कोड मिला। इसके बाद एक के बाद एक उसने सात स्टेज पार कर ली। ओमप्रकाश के मुताबिक इस गेम में एडमिन दिमाग और मोबाइल दोनों पर पूरी तरह कब्जा कर लेता है।  ओमप्रकाश के मुताबिक वह सिर्फ इसे आजमा रहा था, लेकिन एडमिन ने मोबाइल हैक कर घर का पता और नंबर तक जान लिया। गेम के एडमिन ने युवक की मां की हत्या करने की धमकी देकर टास्क पूरा करने को कहा। हालांकि मोबाइल फार्मेट करने के बाद अब उसके पास कोई कॉल नहीं आया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App