यमुनानगर में मिसेज यूनिवर्स का जोरदार स्वागत

By: Sep 10th, 2017 12:02 am

यमुनानगर— मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता 2017 का खिताब जीतने के बाद शहर पहुंची श्वेता अठवाल का जोर-शोर से स्वागत हुआ। इसी कड़ी में वे अपने पति समनदीप अठवाल के साथ विधानसभा स्पीकर चौधरी  कंवरपाल गुर्जर से मिली। स्पीकर गुर्जर ने इस खिताब को जीतने की यात्रा के बारे में जाना और उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। इस मौके पर गुर्जर ने कहा कि सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की वजह से आज हरियाणा की बेटियां और बहुएं देश ही नहीं विदेशों में भी हरियाणा का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि 40 वर्ष में पहली बार एक भारतीय महिला ने इसमें जगह बनाई और इसे जीता। श्वेता की यह उपलब्धि न केवल जिला का नाम रोशन कर रही है, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। कार्यक्रम के दौरान स्पीकर ने अठवाल दंपत्ति को भरोसा दिलाया कि उनके आगे के सफर के लिए सरकार की ओर से पूरा सहयोग दिलवाया जाएगा। स्पीकर से हुई भेंट के बाद मिसेज यूनिवर्स श्वेता अठवाल ने कहा कि स्पीकर कंवरपाल गुर्जर से मिलकर उनके उत्साह में कई गुना वृद्धि हुई है। अगर प्रदेश सरकार उन्हें मौका दे तो वे सरकार के साथ मिलकर बेटियों के लिए कुछ ऐसा करना चाहती है जिससे बेटियों के सम्मान में और भी वृद्धि हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App