याकथाटांग संपर्क सड़क जनता के नाम

By: Sep 19th, 2017 12:05 am

रिकांगपिओ —  किन्नौर जिला के कोठी, खवांगी, युवारिंगी सहित दूनी पंचायत क्षेत्र के अधीन आने वाले हजारों ग्रामीणों को संपर्क सड़क मार्ग की एक बड़ी सौगात मिली है। वैसे तो यह सभी पंचायत क्षेत्र पिछले कई दशकों से सड़क मार्ग से जुडे़ हुए हैं, लेकिन अब इन पंचायत क्षेत्रों के कंडों को भी संपर्क सड़क मार्ग से जोड़ दिया गया। रविवार देर शाम को विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने 80 लाख रुपए की लागत से निर्मित याकथाटांग संपर्क सड़क का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। याकथाटांग संपर्क सड़क के बनने से इन चारों पंचायत क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को अब अपने कंडों तक आने-जाने में सुगमता तो होगी ही साथ ही कंडों में तैयार होने वाली नकदी फसलों को कम खर्चे पर सुगमता से देश की मंडियों तक पहुंचा पाएंगे। रविवार को याकथाटांग संपर्क सड़क  के उद्घाटन अवसर पर ग्रामीणों में खासी खुशी देखी गई। सड़क मार्ग के उद्घाटन अवसर पर स्थानीय देवी चंडिका द्वारा विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी को चांदी से निर्मित एक सुराई सहित चांदी का कप भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधानसभा उपाध्यक्ष को वाद्य यंत्रों सहित फूलमालाआें से स्वागत कर रिकार्ड समय में सड़क मार्ग तैयार करवाने पर धन्यवाद किया। इस दौरान मुख्य रूप से श्री नेगी की पत्नी सुशील नेगी, एसडीएम कल्पा डा. मेजर अवनिंद्र शर्मा, प्रदेश जनजातीय परिषद सदस्य प्रीतम नेगी, हिमाचल फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष एवं किन्नौर फेडरेशन के निदेशक विरेंद्र नेगी, प्रदेश जनजातीय परिषद सदस्य सरोज नेगी, पंचायत समिति सदस्य कोठी वार्ड अभिषेक ठाकुर, पंचायत प्रधान कोठी शारदा नेगी, खवांगी पंचायत प्रधान सत्या देवी मुख्य रूप से उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App