रतनेश्वर सलारिया बने राज्य कार्यकारी प्रधान

By: Sep 3rd, 2017 12:01 am

घुमारवीं— हिमाचल प्रदेश पदोन्नत प्राध्यापक संघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक घुमारवीं में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष जोगराज डोगरा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें राज्य प्रधान के रिक्त पद पर संघ के वरिष्ठ उपप्रधान रतनेश्वर सलारिया को कार्यकारी प्रधान नियुक्त किया गया। संघा के सभी पदाधिकारियों ने स्वैच्छिक सेवनिवृत्ति पर संघ के पूर्व प्रधान अमरनाथ धीमान को सम्मानित किया। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि पीजीटी को प्रवक्ता किया जाए, वरिष्ठता सूची को सीधी भर्ती वाले प्रवक्ताओं और पदोन्नत प्रवक्ताओं में 1ः1 के अनुपात में संशोधित किया जाए। संघ की मांगों में भूतपूर्व सैनिकों को देय लाभों पर उच्चतम न्यायालय के आदेशों को शीघ्र लागू किया जाने, पदोन्नति की तिथि से ही पदोन्नत प्रवक्ताओं को 5400 ग्रेड-पे देने, मुख्याध्यापकों के पद पर पदोन्नति पर पदोन्नत प्रवक्ताओं को वेतन सुरक्षित किए जाने, मुख्याध्यापकों के रिक्त पदों को ध्यान में रखते हुए पदोन्नति सूची शीघ्र जारी करने, 4-9-14 के वित्तिय लाभों को लेकर वित्त विभाग की अधिसूचना 7-7-2014 की अधिसूचना को निरस्त करने, पीजीटी को छठी से दसवीं तक की कक्षाएं लेने के लिए बाध्य न करने तथा पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करना आदि शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App