रात्रि ठहराव की मिलेगी सुविधा

By: Sep 29th, 2017 12:10 am

NEWSनालागढ़— नालागढ़ शहर में लोगों को रात्रि ठहराव के लिए कम चार्जिस पर धर्मशाला मुहैया होगी। ईशरी गोशाला समिति द्वारा शहर के नए बाजार के समीप नवनिर्मित धर्मशाला का उद्घाटन एसडीएम नालागढ़ आशुतोष गर्ग ने किया जबकि डीएसपी साहिल अरोडा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर ईशरी गोशाला समिति के अध्यक्ष किशोरी लाल, महासचिव मास्टर सुरेंद्र शर्मा, संरक्षक गुरचरण दास बस्सी व जगदेव शर्मा, सहकोषाध्यक्ष राजेंद्र डंडोरा, पार्षद महेश गौतम, नीलम खुल्लर, अल्का वर्मा, रडियाली पंचायत प्रधान इंदु वैद्य, देवीशरण खुल्लर, राजेश रामा, डीके खुल्लर, एसपी शर्मा, पूर्व नप उपाध्यक्ष सुभाष बल्ली, दीवान कपूर, नरेश डंडोरा, धर्मवीर बस्सी, सुरेंद्र, नरेंद्र बैंसल, प्रदीप जगोता, मनोज गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। एसडीएम आशुतोष गर्ग ने गोशाला समिति द्वारा नवनिर्मित धर्मशाला के निर्माण की सराहना करते हुए कहा कि इससे लोगों को रात्रि ठहराव के लिए सुविधा मुहैया होगी, वहीं इसका शुल्क भी कम रखा गया है, जिससे आमजन को लाभ मिलेगा। अध्यक्ष किशोरी लाल व महासचिव सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि नवनिर्मित धर्मशाला में 12 कमरे बनाए गए हैं और इसके चार्जिस भी कम रखे है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला के बनने से लोगों को रात्रि ठहराव में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि गोशाला समिति की पुरानी असुरक्षित धर्मशाला का निर्माण शीघ्र किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App