रेगुलर नहीं किया तो करेंगे अनशन

By: Sep 3rd, 2017 12:05 am

बिलासपुर – दैनिकभोगी के रूप में 14 वर्ष का सेवाकाल पूरा करने के बावजूद जलवाहकों को नियमित न किए जाने से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ (शिक्षा विभाग) भड़क उठा है। संघ का कहना है कि कुल 236 में से 151 जलवाहकों को शिक्षा विभाग में नियमित कर दिया गया है, लेकिन बाकी बचे 85 जलवाहकों को अन्य विभाग ज्वाइनिंग नहीं दे रहे हैं। यदि पांच सितंबर तक उन्हें नियुक्ति नहीं दी गई तो सात सितंबर से डीसी आफिस कांप्लेक्स में अनशन शुरू कर दिया जाएगा। शनिवार को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन की जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवना ठाकुर की अध्यक्षता में बिलासपुर कालेज में आयोजित बैठक में कहा गया कि प्रदेश सरकार ने 14 वर्ष का सेवाकाल पूरा कर चुके दैनिकभोगी जलवाहकों को नियमित करने का निर्णय लिया है। इसके बारे मेें गत 28 फरवरी को बाकायदा नोटिफिकेशन भी जारी हो चुकी है। इसके आधार पर बिलासपुर जिला में कुल 236 जलवाहकों को नियमित किया जाना था। इनमें से 151 जलवाहकों को शिक्षा विभाग में रेगुलर किया जा चुका है। बाकी बचे 85 जलवाहकों को स्वास्थ्य, पशु पालन व आईपीएच जैसे विभागों में नियुक्ति दी जानी थी, लेकिन लंबा अरसा बीत जाने के बावजूद संबंधित महकमे उन्हें ज्वाइनिंग नहीं दे रहे हैं। बैठक में कहा गया कि पात्र जलवाहकों को नियमित करने के बजाय उक्त विभागों ने उन पर आठवीं पास की शर्त थोप दी है, जो 151 जलवाहक शिक्षा विभाग में रेगुलर किए गए हैं, उनके लिए ऐसी कोई शर्त नहीं रखी गई थी। ऐसे में बाकी 85 जलवाहकों के लिए विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई शर्त हैरान करने वाली है। बेहतर होगा कि नियमित होने की राह देख रहे पात्र जलवाहकों को जल्द रेगुलर किया जाए। यदि पांच सितंबर तक उन्हें ज्वाइनिंग नहीं दी गई तो सात सितंबर से वे डीसी आफिस के बाहर अनशन पर बैठ जाएंगे। इसके लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पशु पालन, आईपीएच व अन्य विभाग जिम्मेदार होंगे। बैठक में राकेश, वीरेंद्र, सरला, पानो देवी, राजेश, कृष्णी आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App