रैंप पर बिखेरे जलवे

By: Sep 20th, 2017 12:05 am

सांगला —  सांगला में तीन दिनों तक चलने वाले सांगला घाटी महोत्सव के दूसरे दिन कांग्रेस जिला अध्यक्ष उमेश नेगी बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। श्री नेगी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मेले में सुबह मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व बॉक्सिंग व बास्केट प्रतियोगिता में भी दस टीमों ने भाग लिया। श्री नेगी ने कहा कि किन्नौर के लोग भोलेभाले होने के साथ-साथ अतिथी सत्कार की भावना कूट-कूट कर भरी है। यहां के लोगों ने अपनी संस्कृति को संजो कर रखा है, जो ऐसे मेलों में देखने का मिल रहा है। उन्होंने इस मेले को संस्कृति को बनाए रखने के लिए महत्त्वपूर्ण कहा हैं। दूसरे दिन भी सांगला वैली की 12 पंचायतों ने महिला मंडलों व स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लोक नृत्य, ग्रुप सोंग व मॉडलिंग की प्रस्तुती दी। सर्वप्रथम वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सांगला के प्रतिभागियों ने अपनी वाद्य यंत्रों की धुन से कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद किन्नौर पारंपरिक बेश भूषाओं में सज-धज कर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सांगला, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किल्बा, गुरुकुल पब्लिक स्कूल सांगला, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बटसेरी, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रक्छम, हिम गुरुकुल पब्लिक स्कूल सांगला, शिवालिक पब्लिक स्कूल सांगला, सांगला के छात्र-छात्राओं ने रैंप पर उतरकर जलवे बिखेरे। इसके बाद गुरुकुल पब्लिक स्कूल, महिला मंडल सांगला, महिला मंडल ब्रुआ, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सांगला, रक्छम, महिला मंडल किल्बा सहित अन्य सांस्कृतिक दलों ने एक के बाद एक किन्नौर लोक नृत्य पेश कर महोत्सव में उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया।  इस तरह पूरा दिन किन्नौर के किल्बा से छितकुल तक महिला मंडल, युवक मंडल व सरकारी व निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर लोगों को खूब मनोरंजन करवाया। इस अवसर पर मेला कमेटी अध्यक्ष एसडीएम कल्पा डा. मेजर अवनिंद्र, सचिव तहसीलदार सांगला दलीप सिंह,  सांस्कृतिक कार्यक्रम अधिकारी  एवं प्रधानाचार्य सांगला, जिला खेल अधिकारी जीएल नेगी सहित अन्य मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App