रोपा कालोनी में बसेंगे रेहड़ी वाले

By: Sep 21st, 2017 12:05 am

सरकाघाट —  नगर पंचायत सरकाघाट में पिछले दस वर्षों से रेहड़ी-फड़ी वालों के पुनर्वास की उम्मीद अब पूरी होने जा रही है। रेहड़ी-फड़ी वालों को अब सरकाघाट बाजार में ही रोपा कालोनी में मेन रोड के साथ ही जगह दी जाएगी। इस जगह पर अब रेहड़ी-फड़ी खोखा धारक अपनी रेहड़ी व खोके सजा सकेंगे। उपायुक्त मंडी के आदेशों के बाद उपमंडल प्रशासन ने इस बात के आदेश जारी कर दिए हैं। पिछले कई महीनों से सरकाघाट के रेहड़ी-फड़ी धारक इस उम्मीद में बैठे हुए थे और यह मामला कोर्ट तक भी पहुंच गया था, लेकिन अब रेहड़ी-फड़ी धारकों को प्रशासन की तरफ से अच्छी खबर मिली है। बता दें कि नगर पंचायत क्षेत्र में वर्तमान में 82 रेहड़ी-फड़ी वाले हैं और इन लोगों द्वारा घुमारवीं-सरकाघाट सुपर हाई-वे राष्ट्रीय उच्च मार्ग 70 और बाजार में सड़क के किनारे अपना रोजगार चलाया हुआ था। यही नहीं नगर पंचायत अपनी जमीन न होने के बाद भी इन लोगों से प्रतिदिन तीस रुपए वसूल रही थी, जबकि सड़क पर हुए इस अवरोध के चलते जाम प्रतिदिन की समस्या हो गई है। इसी समस्या का जब कोई हल नहीं निकला तो कुछ लोगों ने स्थानीय अदालत में मामला दर्ज करवा कर हल करने की गुहार लगाई और अदालत ने अपने निर्देशों में स्पष्ट रूप से प्रशासन को इनको सड़क से हटाने के आदेश दिए हैं। इन आदेशों को रेहड़ी फ ड़ी वालों ने मंडी की अदालत में भी चुनौती दी थी, लेकिन वहां से भी उनको राहत नहीं मिली। छह महीने पूर्व प्रशासन ने इनको हटाने का प्रयास किया तो रेहड़ी फ ड़ी वालों ने सीटू का समर्थन हासिल कर लिया और आंदोलन शुरू कर दिया था। इसके बाद मामला तब शांत हुआ, जब प्रशासन ने उनके पुनर्वास की मांग को स्वीकार कर लिया और शीघ्र ही जमीन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया था। वहीं अब एसडीएम डा. सुरेश जसवाल और नगर पंचायत अध्यक्ष संदीप बशिष्ट के संयुक्त प्रयासों से जिलाधीश मंडी से इनके पुनर्वास की समस्या को हल करने के लिए जमीन अलॉट कर दी गई है। नगर पंचायत अध्यक्ष संदीप बशिष्ट ने खबर की पुष्टि  की है। वहीं सीटू के क्षेत्रीय सचिव सुरेश शर्मा और हिमाचल किसान सभा के ब्लॉक अध्यक्ष मुनीश शर्मा ने बताया कि रेहड़ी-फड़ी वालों का पुनर्वास उनकी प्राथमिकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App