विकास को कुपोषण रोकना जरूरी

By: Sep 11th, 2017 12:04 am

नई दिल्ली — नीति आयोग ने कुपोषण को देश के विकास में रोड़ा बताते हुए कहा है कि तीव्र आर्थिक वृद्धि तब तक हासिल नहीं की जा सकती, जब तक पोषण सुरक्षा का लक्ष्य हासिल नहीं किया जाता। आयोग ने कुपोषण मुक्त भारत के लिए राष्ट्रीय पोषण रणनीति पेश की है। इसमें इस समस्या पर अंकुश लगाने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तर्ज पर राष्ट्रीय पोषण मिशन के गठन समेत व्यापक प्रस्ताव किए गए हैं। रणनीति में दीर्घकालीन नजरिए से 2030 तक सभी प्रकार के कुपोषण को समाप्त करने का लक्ष्य रखने के साथ अन्य बातों के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर महिला और बाल विकास मंत्री की अध्यक्षता में राष्ट्रीय न्यूट्रीशन मिशन स्टीरिंग ग्रुप (एनएनएमएसजी) तथा महिला और बाल विकास सचिव की अध्यक्षता में अधिकार प्राप्त कार्यक्रम समिति (इपीसी) गठित करने के प्रस्ताव किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App