विदेश में फिर हिमाचल के ब्रांड एंबेसेडर बने मोदी

By: Sep 7th, 2017 12:08 am

म्यांमार की स्टेट काउंसलर सू को भेंट की एडवांस स्टडीज में दाखिल उनके रिसर्च पेपर्स के प्रस्ताव की मूल प्रति

newsने-पी-तॉ— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की को बुधवार को हिमाचल प्रदेश से जुड़ा एक ऐसा अद्भुत उपहार भेंट किया, जिसे वह जीवनपर्यंत सहेज कर रखना चाहेंगी। यह उपहार कोई ‘वस्तु’ नहीं, बल्कि उस रिसर्च पेपर के प्रस्ताव की मूल प्रति है, जो सुश्री सू की ने मई 1986 में शिमला में इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज की फेलोशिप हासिल करने के लिए जमा की थी। सुश्री सू की ने कभी यह सोचा भी नहीं होगा की भारत के प्रधानमंत्री आकर उन्हें ऐसा उपहार देंगे। प्रधानमंत्री तीन दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को म्यांमार पहुंचे थे। उन्होंने बुधवार को श्रीमती सू की से मुलाकात के अवसर पर भारत की ओर से गहरी मित्रता और सदाशयता का परिचय देते हुए उन्हें यह भेंट दी, जो हिमाचल को भी सुर्खियों में ला गई। रिसर्च पेपर का मूल विषय ‘उपनिवेशवाद के दौर में बर्मा और भारत की बौद्धिक परंपराओं की प्रगति और विकास- एक तुलनात्मक अध्ययन’ था। यह भेंट उन्हें 60  के दशक के उन दिनों का स्मरण कराएगी, जब वह नवनिर्मित तत्कालीन बर्मा देश की ओर से भारत में राजदूत नियुक्त की गईं सुश्री खिन की की पुत्री के रूप में भारत में रहने आई थीं। एडवांस स्टडीज से फेलोशिप मिलने के बाद सुश्री सूकी ने अपने पति माइकल एरिस और दो बच्चों किम एंड एलेग्जेंडर के साथ हिमाचल में काफी समय व्यतीत किया था।

अमरीका-इजरायल में भी प्रदेश का प्रचार

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कितना महत्त्व देते हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह विदेश दौरों के दौरान बड़े-बड़े नेताओं को हिमाचल से जुड़े तोहफे देने को ही प्राथमिकता देते हैं। म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू को एडवांस स्टडीज में दाखिल की गई उनकी रिसर्च की मूल प्रति भेंट करना इसका ताजा उदाहरण है। इससे पहले वह जून में अमरीकी दौरे के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कांगड़ा चाय और शहद तथा उनकी पत्नी को कुल्लवी शाल व कांगड़ा का मशहूर चांदी का हस्तनिर्मित कंगन भी भेंट कर चुके हैं। यहीं नहीं इजरायल दौरे के दौरान उन्होंने शहीद स्मारक में हिमाचली टोपी सिर पर सजाई हुई थी। ऐसे में उनको हिमाचल प्रदेश का अघोषित ब्रांड एंबेसेडर कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App