वीआईपी गाड़ी से शहर जाम

By: Sep 24th, 2017 12:10 am

newsहमीरपुर —  शहर के साथ बस अड्डा के पास एक वीआईपी गाड़ी ने जाम की स्थिति पैदा कर दी। गाड़ी हरियाणा नंबर की थी। इस पर वीईपी लिखा हुआ था। साथ की एक राजनीतिक पार्टी का झंडा भी लगाया गया था। राजनीतिक पहुंच का परिचय देकर यातायात नियमों को ठेंगा दिखाने वाली इस कार की वजह से सड़क पर जाम लग गया। चालक गाड़ी को बीच सड़क में खड़ा कर कहीं चला गया। दोनों तरफ से हो रही वाहनों की आवाजाही के कारण सड़क पर जाम लग गया। गाडि़यों के हार्न के  शोर के बाद भी गाड़ी चालक गाड़ी हटाने के लिए नहीं पहुंच रहा था। काफी देर के बाद चालक किसी दुकान से निकला। इसके बाद गाड़ी को यहां से हटाया गया। बतातें चलें कि सुबह के समय बस अड्डा पर बसों की काफी आवाजाही रहती है। वहीं सुबह कार्यालयों के लिए कई कर्मचारी, अधिकारी अपने निजी वाहनों में दफ्तार जाते हैं। ऐसे में सड़क पर जाम लगना काफी मुश्किलें पैदा कर देता है। ऐसा वाक्या शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे देखने को मिला। हालांकि बीच सड़क खड़ी की गई कार पर यहां तैनात यातायात कर्मी की नजर तक नहीं पड़ी। अगर यातायात पुलिस नियमों की उल्लंघना करने वालों पर कार्रवाई करे तो इस तरह की नौबत ही न आए। इस बारे में एसएचओ हमीरपुर सोहन सिंह का कहना है कि मामला उनके ध्यान में नहीं है। पुलिस यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के साथ सख्ती से निपटती है। इस बारे बस अड्डा क्षेत्र में तैनात कर्मी से जवाब तलब किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App