वीनस सेमीफाइनल में

By: Sep 7th, 2017 12:06 am

यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में क्वीतोवा हराईं, अब स्टीफंस से मुकाबला

NEWSNEWSन्यूयार्क— अमरीका की वीनस विलियम्स ने अपनी शानदार लय को बरकरार रखते हुए यहां यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उनका मुकाबला हमवतन स्लोएन स्टीफंस से होगा। 37 साल की अनुभवी खिलाड़ी ने महिला एकल क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 154 मिनट में क्वीतोवा की चुनौती को 6-3, 3-6, 7-6 से तोड़ते हुए नौ वर्षों के बाद अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीतने की उम्मीदों को कायम रखा। वीनस ने वर्ष 2008 में विंबलडन में अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम जीता था। वर्ष, 2000 और 2001 में यूएस ओपन खिताब जीत चुकी वीनस ने पहले सेट में 1-3 से पिछड़ने के बाद दो बार क्वीतोवा की सर्विस ब्रेक करते हुए पहला सेट जीता, लेकिन दूसरे सेट में चेक खिलाड़ी ने वापसी कर ली जो गत वर्ष चाकू के हमले के बाद कोर्ट पर फिर से वापसी कर रही हैं। हालांकि वह निर्णायक टाइब्रेक में आठ बार की ग्रैंड स्लैम विजेता का मुकाबला नहीं कर सकीं जिन्होंने आर्थर एश स्टेडियम में भारी घरेलू समर्थन के साथ सेट और मैच जीत लिया। उधर, पैर में चोट के कारण करीब एक वर्ष बाद वापसी कर रही स्टीफंस ने लात्विया की एनास्तासिजा सेवासोवा को तीन सेटों के संघर्ष में 6-3, 3-6, 7-6 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश कर लिया।

फाइनल टिकट के लिए भिड़ेंगे बुस्ता-एंडरसन

पुरुषों के ड्रा में स्पेन के पाब्लो कारीनो बुस्ता ने भी पहली बार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में जगह बना ली। उन्होंने अर्जेंटीना के डिएगो श्वाट्जमैन को 6-4, 6-4, 6-2 से लगातार सेटों में हराया और दो घंटे से भी कम समय में जीत अपने नाम कर ली। स्पेनिश खिलाड़ी के सामने अगले दौर में अब दक्षिण अफ्रीका के छह फुट आठ इंच लंबे खिलाड़ी केविन एंडरसन की चुनौती रहेगी। एंडरसन ने घरेलू खिलाड़ी सैम क्वेरी को मैराथन मैच में 7-6, 6-7, 6-3, 7-6 से मात दी और करियर में पहली बार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App