वैभव-निधि बेस्ट प्लेयर ऑफ दि टूर्नामेंट

By: Sep 11th, 2017 12:05 am

सुन्नी  —  सरस्वती  विद्या मंदिरों की पांचवीं  जिला स्तरीय खेलकूद  प्रतियोगिता का समापन सरस्वती विद्या मंदिर  सुन्नी में रविवार को  हुआ। विद्यालय के प्रेस सचिव हेम प्रकाश ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 15 स्कूलों के 152 प्रतिभागी भाग ले रहे थे। समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में हिमाचल शिक्षा समिति के महासचिव, उत्तर क्षेत्र विज्ञान प्रमुख दिला राम चौहान रहे। उन्होंने अपने संबोधन में विजेता खिलाड़ी को बधाई दी और जो खिलाड़ी विजेता नहीं रहे उन्हें भविष्य में और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल शिक्षा समिति के तत्त्वावधान में संचालित विद्या मंदिरों के बच्चों ने राष्ट्रीय ही नहीं अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नाम रोशन किया है।  उन्होंने कहा कि खेल के मैदान में जाते ही हमारे अंदर खुद ही सभी गुणों का समावेश हो जाता है।  प्रेस सचिव हेम प्रकाश ने बताया कि यह प्रतियोगिता शिशु वर्ग व किशोर वर्ग में करवाई गई। शिशु वर्ग में 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान निधि विकास नगर व प्रणव विकास नगर ने प्राप्त किया। 200 मीटर में प्रथम निधि विकासनगर व केतन जांगला, 400 मीटर में दिया हिमरश्मि व मोहित ने प्रथम स्थान, 400 मीटर दौड़ में छात्रा में सुन्नी व छात्रों में विकासनगर प्रथम रहा। लंबी कूद में आस्था सुन्नी विपुल विकासनगर, ऊंची कूद में अंजलि विकासनगर उज्ज्वल सुन्नी, वहीं गोला फेंक में निधि विकास नगर व अभिनव दलान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बाल वर्ग में 100 मीटर में प्रथम आफरीन हिमरश्मि, अंकित नेगी विकासनगर, 200 मीटर में लवली हिमरश्मि अंकित नेगी विकास नगर, 400 मीटर में यामिनी जांगला विशाल विकासनगर ने तथा 600 मीटर में यामिनी जांगला ऋतिक विकास नगर व 400 मीटर दौड़ में छात्रा में सुन्नी तथा छात्रों में विकासनगर, 80 मीटर बाधा दौड़ में पारुल शनान व रिजुल हिमरश्मि, लंबी कूद में काव्या कपिल तत्तापानी रिजुल हिमरश्मि, ऊंची कूद में पारुल शनान आयुष चौहान सुन्नी ने व गोला फेंक में हिमानी तत्तापानी व सुजल जांगला, चक्का फेंक में प्रेरणा सुन्नी व वेदांत शनान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग में 100 मीटर में वैभव सुन्नी, श्वेता नेगी विकास नगर, 200 मीटर में निवेश सुन्नी, श्वेता नेगी विकास नगर, 400 मीटर में विवेक हिमरश्मि आयशा जुब्बल, 800 मीटर में सुजल सुन्नी, अवंतिका विकास नगर, 1500 मीटर में मयंक हिमरश्मि, अवंतिका विकास नगर, तीन हजार मीटर में मयंक हिमरश्मि, गायत्री सुन्नी, 400 में सुन्नी, 100 मीटर बाधा दौड़ में आबिद मोहम्मद सुन्नी व गायत्री सुन्नी, लंबी कूद में वैभव सुन्नी, ऊंची कूद में आबिद मोहम्मद सुन्नी, त्रिकूद में वैभव सुन्नी, गोला फेंक में गौतम हिमरश्मि, भाला फेंक में सुग्रीव सुन्नी, हैमर फेंक में गौतम हिमरश्मि, चक्का फेंक में सुग्रीव सुन्नी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी छात्र का खि़ताब सुन्नी के वैभव ने प्राप्त किया व छात्रा में विकास नगर की निधि रही। प्रधानाचार्या सीमा गुप्ता व प्रांत खेल-*कूद प्रमुख युगल किशोर ने अंत में सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उपेंद्र शर्मा, धनजय गुप्ता, सुनील नागटा, मनोज कुमार, विजय गुप्ता, दिनेश गुप्ता व विद्यालय के समस्त अध्यापक मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App