शराब कंपनी को पांच ने लगाया 11 करोड़ का चूना

By: Sep 30th, 2017 12:01 am

हमीरपुर— नियमों के विरुद्ध पांच लोगों ने शराब कंपनी को करोड़ों का चूना लगा दिया है। 11 करोड़ से अधिक की राशि का कंपनी को कोई ब्यौरा नहीं दिया गया। कंपनी के ऑडिट में करोड़ों के इस घपले का पर्दाफाश हुआ है। करोड़ों की हेराफेरी सामने आने के बाद कंपनी के प्रबंध निदेशक ने पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला पुलिस थाना हमीरपुर में दर्ज करवाया है। शराब कंपनी को करोड़ों का झटका देने वाले पांचों लोग हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा व बिलासपुर के हैं। हिमाचल बीवरेज लिमिटेड द्वारा 543 करोड़ की राशि परचून लाइसेंसधारक को दी गई। इसमें से 11 करोड़ 47 लाख 50 हजार 291 रुपए कंपनी के खाता में नहीं आए हैं। यह राशि लाइसेंसधारक विक्रेता से देय है। अशोक कुमार निवासी बनियाल (कांगड़ा), अंकुश राणा निवासी भगोल (हमीरपुर), अशोक कुमार निवासी बही (मंडी), रवि प्रकाश निवासी डुडाणा (हमीरपुर), नरेंद्र ठाकुर निवासी दलोली (बिलासपुर) के खिलाफ कंपनी के रुपए खाते में न डालने का मामला दर्ज करवाया गया है। एसपी हमीरपुर रमन कुमार ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App