शहर में जल्द सुधरे सफाई व्यवस्था

By: Sep 20th, 2017 12:10 am

newsशिमला —  शिमला शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग को लेकर शिमला नागरिक सभा के बैनर तले डीसी ऑफिस शिमला के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। नागरिक सभा ने मांग की है कि शिमला शहर के सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए व शहर को साफ सुथरा रखने के लिए तुरंत उचित कदम उठाए जाएं। नगर निगम के पूर्व मेयर संजय चौहान ने नगर निगम शिमला की मेयर व कमिश्नर से मांग की है कि शिमला शहर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की  जाए। उन्होंने कहा है कि वर्तमान नगर निगम की उदासीन कार्यप्रणाली के कारण एक तरफ सैहब के मजदूर परेशान हैं व दूसरी ओर पिछले सात दिन से कूड़ा न उठने के कारण जनता भारी परेशानी में है। सैहब कर्मियों की हड़ताल से जनता दिक्कत झेल रही है, लेकिन नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर कूड़े  की समस्या का समाधान करने के बजाए हाथों में एक ही झाड़ू लेकर फोटो सेशन कर रहे हैं।  प्रदर्शन में डा. ओंकार शाद,नगर निगम के भूतपूर्व मेयर  संजय चौहान, शिमला नागरिक सभा अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा,जगत राम,फालमा चौहान, बलबीर पराशर, बाब राम, चंद्रकांत वर्मा, उत्तम, रामप्रकाश, सोनिया, आशु भारती,बालक राम,राकेश, पवन, दिनित देंटा, अनिल नेगी, प्रेम जसवाल, बबलू, सीमा, अशोक मौजूद रहे।

सफाई मजदूर यूनियन ने किया मंथन

शिमला— सफाई मजदूर यूनियन नगर निगम शिमला के कार्यालय में प्रधान नगेश वाल्मीकन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सैहब सोसायटी कर्मचारियों की चल रही हड़ताल के बारे में चर्चा की गई। सफाई मजदूर यूनियन का कहना है कि प्रशासन द्वारा एजीएम में सैहब सोसायटी डोर-टू-डोर योजना को आउटसोर्स करने का प्रस्ताव रखा गया। सफाई मजदूर यूनियन ने प्रशासन के इस प्रस्ताव का विरोध किया है। बैठक में बलबीर सिंह, अशोक कुमार, अनिल भाटिया, राजकुमार सपरा, हरबन्स गिल, केसर सिंह, सतपाल, राजेंद्र, संजीव, वेद प्रकाश, सुरेंद्र, जितेंद्र, सुरेश, अशोक मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App