शाहपुर में 100 युवाओं को नौकरी

By: Sep 27th, 2017 12:10 am

newsशाहपुर —  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में मंगलवार को  मारुति सुजूकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सौजन्य से आयोजित साक्षात्कार में 100 युवाओं का एक वर्षीय अप्रेंटिसशिप  के लिए चयनित किया है । ये सभी चयनित युवा दस दिन में कंपनी के मानसर व गुरुग्राम स्थित प्लांटों में अपनी ज्वाइनिंग देंगे । औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर एसके लखनपाल ने बताया कि सभी चयनित युवाओं को 9238 रुपए मासिक वजीफे के अलावा 3120 रुपए अटेंडेंस रिवार्ड मिलेगा । इसके अलावा कंपनी की तरफ से सब्जेडाइज्ड फूड और ट्रांसपोर्ट सुविधा भी मिलेगी । उन्होंने सभी चयनित युवाओं को अपनी शुभकामनाएं दी हैं । कंपनी की ओर से  कैंपस साक्षात्कार लेने आए एचआर विभाग के डिप्टी मैनेजर करण भट्ट ने बताया कि  कैंपस साक्षात्कार 150 प्रशिक्षित युवाओं ने अपना भाग्य आजमाया ।  उन्होंने बताया कि सभी चयनित युवाओं को ज्वाइनिंग के समय अपने समस्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और आठ पासपोर्ट साइज के फोटो लाने को कहा है । कैंपस इंटरव्यू में कंपनी के एचआर विभाग के कुलदीप कटारिया, प्रोडक्शन विभाग के साहिल बहल, जसवीर सिंह और साइनेरजी कंसल्टेंसी देहरादून की तरफ से दो अधिकारियों ने भाग लिया ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App