शाह की चेतावनी के बाद एक्शन में आया उत्तराखंड पर्यटन विभाग

By: Sep 22nd, 2017 12:02 am

देहरादून —  बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने देहरादून प्रवास के पहले दिन दिग्गज नेताओं के बीच चल रही अंतर्कलह को खत्म करने की चेतावनी दी थी। सूत्रों के मुताबिक यह चेतावनी खासतौर पर पिछले दिनों पर्यटन विभाग द्वारा जारी किए गए विज्ञापन से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की तस्वीर को गायब करने के मामले को संज्ञान में लेते हुए दी गई। शाह ने इस मामले में नाराजगी जताने के साथ ही नसीहत भी दी। अमित शाह ने कहा कि अगर ऐसा चलता रहा तो पंचायत से पार्लियामेंट तक सत्तासीन रहने का ख्वाब पूरा नहीं हो सकता। लिहाजा दिलों को बड़ा करते हुए दूरियों को कम करो, जिससे बीजेपी का इकबाल पूरे देश में बुलंद हो सके। अमित शाह की इस चेतावनी का असर भी नजर आया। मीडिया में जारी आज पर्यटन महकमे के विज्ञापन में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की तस्वीर नजर आ रही है जबकि दूसरी ओर सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की भी तस्वीर है। गौरतलब है कि पांच सितंबर को जारी विज्ञापन में सिर्फ सतपाल महाराज की तस्वीर थी और सीएम त्रिवेंद्र की तस्वीर विज्ञापन से गायब कर दी गई थी, जिसे लेकर लोगों ने कयासें लगानी शुरू कर दीं कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के बीच दूरियां बढ़ रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App