शिमला के निजी संस्थान में पांच छात्रों की रैगिंग

By: Sep 10th, 2017 12:07 am

NEWSशिमला — शिमला के मैहली स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में रैगिंग का मामला सामने आया है। संस्थान एक सीनियर छात्र ने दो पूर्व छात्रों के साथ पांच जूनियर छात्रों की रैगिंग की। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे की तलाश की जा रही है। पुलिस थाने में एंटी रैगिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया है, जहां से दोनों को सोमवार तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है, वहीं संस्थान ने भी आरोपी छात्र आदित्य को निष्काषित कर दिया है। जानकारी के अनुसार शिमला में मैहली स्थित एक शिक्षण संस्थान में रैगिंग हुई है। घटना गुरुवार रात की है। यहां सीनियर छात्रों ने पांच जूनियर छात्रों की होस्टल में जाकर रैगिंग की और मारपीट की। बताया जा रहा है कि रात करीब 12 बजे तीन युवक होस्टल में दाखिल हुए और यहां पांच जूनियर छात्रों की रैगिंग की और उनके साथ मारपीट की। इस बीच होस्टल वार्डन को करीब रात सवा 12 बजे इस घटना का पता चला और जब तक सुरक्षा कर्मी व वार्डन वहां पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गए। रैगिंग करने वालों में संस्थान के बीटेक सातवें सेमेस्टर का छात्र आदित्य सलारिया था। इसके साथ दो अन्य पूर्व छात्र जगत प्रकाश और मोहित चौहान भी थे। पुलिस ने आदित्य और मोहित को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, फरार जगत प्रकाश चिढ़गांव के जांगलिक का बताया जा रहा है। मोहित चौहान आनी के घोरला का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि जगत प्रकाश संस्थान से पास आउट हो चुका है, जबकि मोहित चौहान बीच में ही पढ़ाई छोड़ चुका है। आदित्य निजी मकान में किराए पर रह रहा है। बताया जा रहा है कि संस्थान की एंटी रैगिंग कमेटी ने मामले की जांच की और पाया कि यह रैगिंग का मामला है। जिन छात्रों की रैगिंग ली गई है, उनमें तीन तीसरे सेमेस्टर के छात्र और दो अन्य पहले व दूसरे सेमेस्टर के बताए जा रहे हैं। संस्थान प्रबंधन ने इसकी शिकायत पुलिस में की है। उधर, एसपी शिमला सौम्या का कहना है कि संस्थान में रैगिंग का मामला सामने आया है और सूचना मिलने पर वह संस्थान खुद गईं थीं। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और तीसरे को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App