शॉर्टलिस्ट होंगी कंसल्टेंट एजेंसियां

By: Sep 9th, 2017 12:01 am

बिजली प्रोजेक्ट्स की अंतरराष्ट्रीय मानकों पर अपडेट होगी डीपीआर

शिमला— सरकार की चार बिजली परियोजनाओं की तैयार डीपीआर को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार अपडेट करने के लिए कंसल्टेंट एजेंसी को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार अगले सप्ताह कंसल्टेंट एजेंसियों से बिजली बोर्ड फाइनल बिडिंग के लिए आवेदन मांगेगा। उसने सात में से चार कंपनियों को चुना था, जिसमें से अब एक कंपनी चुनी जानी है। केएफडब्ल्यू जर्मन बैंक की टीम हाल ही में यहां सरकारी क्षेत्र की चार परियोजनाओं के स्थलों का दौरा करके गई है। केएफडब्ल्यू ने परियोजना रिपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर अपडेट करने के लिए कहा है। बिजली बोर्ड ने जो डीपीआर बनाई है, उसे केएफडब्ल्यू ने मानकों के मुताबिक नहीं माना। लिहाजा उसे अपडेट करने के लिए अंतरराष्ट्रीय कंसल्टेंट एजेंसियों का सहारा लिया जा रहा है। बिजली बोर्ड के ये चार प्रोजेक्ट चंबा में हैं। इनमें हेल, देवीकोठी, साईकोठी-एक व साईकोठी-दो हैं, जिनकी कुल क्षमता 566 मेगावाट के करीब बनती है। ये परियोजनाएं चार साल से लटकी हैं, जिनकी लोन प्रक्रिया बोर्ड जल्द पूरा करना चाहता है। केएफडब्ल्यू की टीम ने यहां प्रोजेक्ट स्थलों का दौरा करने के बाद इन्हें हरी झंडी दिखा दी है, अब कंसल्टेंट एजेंसी की प्रक्रिया पूरी होने और डीपीआर अपडेट होने का इंतजार हो रहा है, जिसके साथ इनका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि इस प्रक्रिया में एक साल लग सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App