संगड़ाह कालेज को मिलेगा 10 करोड़ का आवासीय भवन

By: Sep 3rd, 2017 12:05 am

संगड़ाह – राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह के प्राध्यापकों अथवा स्टाफ को छह सितंबर को मुख्यमंत्री 10 करोड़ के आवासीय भवन की सौगात देंगे। आठ साल तक लंबित रहे संगड़ाह कालेज के करीब 14 करोड़ के भवन का गत 23 सितंबर, 2015 को उद्घाटन कर चुके मुख्यमंत्री द्वारा छह सितंबर को महाविद्यालय के 10 करोड़ के आवासीय भवन का शिलान्यास किया जाएगा। स्थानीय कांग्रेस नेताओं के अनुसार मुख्यमंत्री इसी दिन करीब एक करोड़ की लागत से हुए विश्राम गृह संगड़ाह के रेनोवेशन के कार्य का भी उद्घाटन करेंगे। हालांकि स्थानीय भाजपा नेताओं द्वारा विश्राम गृह की मरम्मत का कार्य अधूरा होने पर इसका उद्घाटन करवाए जाने का विरोध जताए जाने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इस बारे स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दे पा रहे हैं। वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का यह संगड़ाह का दूसरा अधिकारिक दौरा है। क्षेत्रवासियों को इस दौरे से सीएम द्वारा 2015 में की गई संगड़ाह में विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय व 33 केवी सब-स्टेशन की घोषणाएं पूरी होने तथा यहां ज्यूडिशियल कोर्ट व एसडीपीओ कार्यालय खोले जाने के कांग्रेस नेताओं के चुनावी वादे पूरे होने की उम्मीद है। सीएम का दौरा अचानक तय होने अथवा उनके कार्यक्रम में मात्र तीन दिन का समय शेष होने के चलते स्थानीय प्रशासन व लोक निर्माण विभाग क्षेत्र की बरसात से उखड़ी सड़कों, माइना में बने अस्थाई हेलीपैड व विश्राम गृह संगड़ाह की मरम्मत का कार्य जल्द पूरा करने में दिन-रात से जुट गए हैं। गत माह अतिक्रम व भू-स्खलन से बंद हो चुके संगड़ाह कालेज के संपर्क मार्ग की मरम्मत का कार्य भी जल्द पूरा किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं, क्योंकि कालेज की 32 बीघा जमीन पर ही आवासीय भवन का शिलान्यास होना है। दो मई, 1983 को वीरभद्र सिंह द्वारा ही बतौर मुख्यमंत्री विश्राम गृह संगड़ाह का उद्घाटन किया गया था, जिसकी मरम्मत का एक वर्ष से लंबित कार्य पूरा करने के लिए विभाग के पास अब मात्र तीन दिन शेष हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App