सढ़ौरा में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ

By: Sep 30th, 2017 12:02 am

घटते लिंगानुपात पर किया जागरूकता कैंप का आयोजन

यमुनानगर —         —  सढौरा विकास खंड की ग्राम पंचायत कनीपला में बेटी बचाओ-बेटी पढाओं कार्यक्रम के अंतर्गत घटते लिंगानुपात पर जागरूकता कैंप का आयोजन बिलासपुर के एसडीएम नवीन आहूजा के दिशा-निर्देशानुसार किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सढौरा की महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सीमा प्रसाद ने की और कार्यक्रम का आरंभ सर्कल सुपरवाईजर जसविंद्र कौर द्वारा सभी उपस्थित ग्रामीणों, बेटी बचाओ-बेटी पढाओं की ब्रांड अंबेसडर कुमारी कुसुम सभी विभागों से आए अधिकारियों, कर्मचारियों के स्वागत से किया गया तथा उन्होंने कार्यक्रम के उदेश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बेटी बचाओ-बेटी  पढाओं कार्यक्रम में सढौरा की महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सीमा प्रशाद द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और इस कार्यक्रम को चलाने के बारे में सरकार के उदेश्य की जानकारी भी दी। उन्होंने ग्रामीणों व पंचायत से सहयोग की अपील की है कि सभी बेटियों के बारे अपनी सोच बदले व लड़कियों को उच्च शिक्षा दिलवाएं। इस कार्यक्रम में सैकड़ो महिलाओं व  पुरूषों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण इस वर्ष पैदा हुई बेटियों का कंजक पूजन रहा। ग्राम सरपंच व पंचो ने बेटियों को 100-100 रुपए देकर माथा टेका। इस कार्यक्रम में बेटियों को उपहार, प्रशंसा पत्र व मुख्यातिथि ब्रांड एंबेसडर कुसुम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ता कमला, रीना हरविंद्र, सुरजीत, रजविंद्र, प्रेमी, कविता, सुरेश, सुपरवाईजर जसविंद्र कौर, अनु रानी व सीमा उपस्थित थी। स्कूल की अध्यापिका रेनू व ग्राम पंचायत द्वारा पूरा सहयोग दिया गया और सभी का धन्यवाद किया व सभी को जलपान करवाया


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App