सराहां में ‘कजरा मोहब्बत वाला’

By: Sep 6th, 2017 12:05 am

सराहां – राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में सारेगामापा फेम शहनाज अख्तर व हिमाचल के उभरते कलाकार कुमार साहिल ने अपने गानों से ऐसा समां बांधा कि पंडाल में सैकड़ों लोग नाचने पर मजबूर  हो गए। इन कलाकारों ने जैसे ही स्टेज संभाला पूरा पंडाल तालियों से गूंजने लग गया। राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक सिरमौर रोहित मालपानी ने किया। उन्होंने इस मौके पर सभी लोगों को मेले की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। उसके बाद स्टार नाईट शुरू हुई। इससे पहले प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से कलाकारों ने भी जबरदस्त प्रस्तुति दी। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में जैसे ही कुमार साहिल ने स्टेज संभाला खचाखच भरे स्टेडियम में तालियों की गूंज उठ गई। उन्होंने जानिया कच्चे धागे सच्चे प्यार के न तोड़ना, कजरा मोहब्बत वाला कजरे ने ले ली मेरी जान, तोड़े नाल इश्क मीठा होय होय एवं चना मेरे या मेरेया चना मेरेया इत्यादि गाने प्रस्तुत किए, जिस पर पंडाल में बैठे लोगों ने जबरदस्त नृत्य प्रस्तुत किया। उसके बाद सारेगामा फेम शहनाज अख्तर ने स्टेज संभाला। स्टेज संभालते ही गानों की झड़ी लगा दी। उन्होंने हो लाज मेरी पत राखियो भला झूले लालन, तुम्हें दिल लगी भूल जाने पड़ेगी मुहब्बत की राह में आकर तो देखो, मेरे रश्के कमर तूने पहली नजर जब नजर से मिलाई तो मजा आ गया व मुस्कुराने की वजह तुम हो इत्यादि गाने प्रस्तुत किए, जिस पर पंडाल में बैठी भीड़ ने खूब आनंद उठाया व तालियों के माध्यम से खूब शाबाशी दी। लोगों ने दोनों कलाकारों द्वारा गाए गए गानों पर जमकर नृत्य भी किया। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया, विधायक सुरेश कश्यप, एसडीएम एसडी नेगी, डीएसपी मीनाक्षी भारद्वाज, तहसीलदार पच्छाद नरेंद्र पाल, तहसीलदार राजगढ़ कपिल तोमर, दयाल प्यारी समेत कई गणमान्य लोगों समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App