सराहां में वामन द्वादशी मेला आज से

By: Sep 3rd, 2017 12:05 am

सराहां – प्रदेश में मनाए जाने वाले पारंपरिक मेलों की शृंखला में सिरमौर जिला के सराहां में कालांतर से मनाए जाने वाला वामन द्वादशी मेला इस वर्ष भी तीन व चार सितंबर को बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यह मेला सराहां बाजार स्थित भगवान वामन के प्राचीन मंदिर के नाम पर हर वर्ष भाद्रमास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी को आयोजित किया जाता है, जिसमें जिला सिरमौर के अतिरिक्त पड़ोसी राज्य हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ से हजारों की तादाद में श्रद्धालु मेले में पहुंचकर भगवान वामन का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। प्रदेश सरकार ने इस मेले को इस वर्ष राज्य स्तरीय मेले का दर्जा प्रदान किया गया, ताकि मेले को और आकर्षक बनाने के साथ-साथ इसकी प्राचीन गरिमा भी कायम रहे। मेले में निकाली जाने वाली भगवान वामन की शोभा यात्रा लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होती है। मेले का शुभारंभ तीन सितंबर को उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया द्वारा भगवान वामन की पूजा-अर्चना और शोभा यात्रा से होगा, जबकि चार सितंबर को मेले के समापन अवसर पर कृषि एवं ऊर्जा मंत्री सुजान सिंह पठानिया बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। मेले के अंतिम दिन विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उत्तरी भारत के नामी पहलवान भाग लेंगे। मेला समिति द्वारा इस पारंपरिक मेले को आकर्षक बनाने के लिए इस वर्ष से स्टार नाइटों का आयोजन किया गया है, जिसमें हिमाचल गौरव पुरस्कार से सम्मानित डा. कृष्ण लाल सहगल, रियलिटी शो के जाने-माने कलाकार शहनाज अख्तर, टीवी स्टार कुमार साहिल इत्यादि कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। मेला अधिकारी एवं एसडीएम राजगढ़ ने बताया कि मेले में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए मेला समिति द्वारा सुरक्षा सहित सभी आवश्यक  प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App