सलूणी क्षेत्र सब्जी उत्पादन में बनेगा सिरमौर

By: Sep 10th, 2017 12:07 am

newsसुंडला – डलहौजी की विधायक आशा कुमारी ने कहा कि सलूणी क्षेत्र सब्जी उत्पादन में सिरमौर बनेगा। और पूरे प्रदेश में अपनी मिसाल कायम करेगा। आशा कुमारी ने यह बात शनिवार को 26 लाख 45 हजार की लागत से लचोड़ी में निर्मित कृषि भवन और मकड़ोगा गांव के लिए बनी संपर्क सड़क का लोकार्पण करते वक्त कही। आशा कुमारी ने डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में विकास की अनदेखी को लेकर लगाए जा रहे आरोपों पर तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि जो लोग इस तरह के बेतुके बयान जारी कर रहे हैं वे हताश हैं। हताशा में विकास उन्हें कहां दिखेगा। केंद्र सरकार की अदूरदर्शी नीतियों पर निशाना साधते हुए आशा कुमारी ने कहा कि आज जीडीपी दर नीचे पहुंच चुकी है और महंगाई आसमान छू रही है। केंद्र सरकार का नोटबंदी का फैसला भी आम आदमी के हित में नहीं था। केंद्र सरकार ने नोटबंदी पर जहां 21000 करोड़ रुपए खर्च कर ड़ाले वहीं वापस 16000 करोड रुपए ही आए। भारतीय रिजर्व बैंक को 5000 करोड़ का घाटा इस फैसले की वजह से उठाना पड़ा । आशा कुमारी ने महिला मंडल घियोगा और छुद्रा को 10-10 हजार रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की।  उन्होंने महिला कृषक समूहों को सब्जी बीजों के निःशुल्क किट भी प्रदान किए। ठाकरीमठी पंचायत प्रधान अमर चंद शर्मा ने आशा कुमारी का स्वागत करते हुए पंचायत में किए गए बेशुमार विकास कार्यों के लिए आशा कुमारी का आभार जताया। अमर चंद शर्मा ने आशा कुमारी को सम्मानित करने की रस्म भी अदा की। इस मौके पर पंचायत समिति सलूणी के उपाध्यक्ष कमल ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव अमर चंद शर्मा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित शर्मा, कृषि उप निदेशक दया कटोच, अधिशासी अभियंता बिजली बोर्ड दीपक वर्मा, विषय वस्तु विशेष  कृषि हंसराज, बीडीसी सदस्य पवन शर्मा के अलावा विभिन्न स्थानीय पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App