सलूणी में वार्षिक छिंज मेला आयोजित

By: Sep 3rd, 2017 12:05 am

सलूणी – उपमंडल मुख्यालय सलूणी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एकदिवसीय छिंज मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर पर्यटन निगम के पूर्व निदेशक आशीष चड्डा ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। मेला कमेटी की ओर से मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित करने की रस्म अदा की गई। उन्होंने युवाओं से नशे को त्याग कर देश की उन्नति में सहयोग करने का आह्वान भी किया।  आशीष चड्डा ने अपनी ओर से छिंज मेले के सफल आयोजन हेतु कमेटी को एक लाख रुपए की राशि भी प्रदान की।  भाजपाइयों ने आशीष चड्डा को फूलमालाओं से लादकर रैली की शक्ल में मेला स्थल तक पहुंचाया। इस मौके पर छिंज मेला कमेटी सलूणी अध्यक्ष पवन ठाकुर, महासचिव मुकेश शर्मा, मदन ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, नरेश, भगत राम, लक्ष्मण सिंह, योगराज उपप्रधान ग्राम पंचायत रुलयाणी, बाथरी पंचायत उपप्रधान प्रवीण कुमार, अशरफ मागरा प्रधान ग्राम पंचायत किहार, फारुख बट्ट प्रधान ग्राम पंचायत सनूह, योगराज बीडीसी सदस्य भांदल, मुश्ताक, संघणी, भढेला ग्राम पंचायत प्रधान जर्म सिंह, ग्राम पंचायत लिग्गा के प्रधान मनोज , हरिंद्र,   राजेंद्र , ब्याणा पंचायत के उपप्रधान कमल, खरल पंचायत उपप्रधान रवि , भाजयुमो पूर्व मंडलाध्यक्ष शशि जरयाल, पूर्व भाजपा मंडलाध्यक्ष कुलदीप ठाकुर व राजेंद्र पटियाल व ग्राम पंचायत सूरी के प्रधान कुलदीप समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App