सांगला पंचायत घर जनता के नाम

By: Sep 22nd, 2017 12:05 am

सांगला, रिकांगपिओ – विधानसभा उपाध्यक्ष एवं किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने सांगला दौरे के दूसरे दिन कई जगह उद्घाटन तो कई जगह शिलान्यास किया। इस दौरान 20 लाख की लागत से बने पंचायत घर सांगला का उद्घाटन कर ग्रामीणों को समर्पित किया। इसके बाद मिडल स्कूल सांगला में 24 लाख की लागत से बने आईस्केटिंग रिंग का उद्घाटन किया। साथ ही 38 लाख की लागत से बनने वाले बॉक्सिंग रिंग का शिलान्यास किया । इसके बाद चांसू गांव में 38 लाख की लागत से बनने वाली वैटरिनरी डिस्पेंसरी का शिलान्यास किया। वहीं 35 लाख की लागत से बनने वाले चांसू से शौंग लिंक संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया। वहीं चांसू के पंचायत घर की प्रथम मंजिल जो 14 लाख  55 हजार की लागत से बनी उसका उद्घाटन किया गया। इसके बाद 17 लाख की लागत से बनने वाला नारायण मंदिर भोजनालय चांसू का शिलान्यास किया गया। वहीं महिला मंडल चांसू के लिए एक लाख रुपए देने को घोषणा की । ब्रुआ से बटूरी संपर्क मार्ग के लिए 93 लाख की लागत से बनने वाले संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया। श्री नेगी ने बु्रआ स्पैन के लिए एस्टीमेट के हिसाब से बनाने का आश्वासन दिया।  इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष उमेश नेगी, को-आपरेटिव बैंक उपाध्यक्ष पितांबर दास नेगी,  एक्सईएन लोक निर्माण विभाग भावानगर पीसी नेगी, एचपीएमसी निदेशक रघुवीर सिंह नेगी, कांग्रेस युवा जिलाध्यक्ष प्रताप नेगी, बीएमओ सांगला डाक्टर वेकंट नेगी, जिला परिषद सदस्य यशवीर सिंह नेगी, प्रधान सांगला सचिन नेगी, उपप्रधान भूपेश नेगी, किनफेड निदेशक राजकुमार नेगी, प्रधान बु्रआ भूपेंद्र नेगी, प्रधान कामरू, विक्रम सिंह, प्रधान चांसू सनम पालमों नेगी सहित अन्य मौजूद थे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App