सिद्ध बाबा औघड़नाथ शिव मंदिर

By: Sep 2nd, 2017 12:07 am

सिद्ध बाबा औघड़नाथ शिव मंदिरउत्तर प्रदेश सूबे के मेरठ महानगर में स्थित बाबा औघड़नाथ शिव मंदिर एक ऐतिहासिक जन आत्म कल्याणकारी सिद्धपीठ माना जाता है। इस मंदिर में स्थापित लघु शिवलिंग स्वंयभू अनंत काल से भक्तों की मनोकामना पूरी करने वाला औघड़दानी शिवस्वरूप होने के कारण मंदिर के नामकरण को प्रासंगिक करता है। यह मंदिर काली पलटन क्षेत्र में अवस्थित होने के कारण काली पलटन नाम से भी प्रसिद्ध है। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सन् 1857 में इस मंदिर के समीप अंग्रेजी सेना का प्रशिक्षण शिविर होता था। अंग्रेजी सरकार द्वारा बंदूकों में नए कारतूसों के प्रयोग से नाराज सैनिकों के विद्रोह से 10 मई, 1857 को पनपी चिंगारी ने अंग्रेजी सरकार के विरुद्ध क्रांति का बिगुल बजा दिया। इस ऐतिहासिक स्थान पर वृक्षों के झुरमुट में स्थित शिव मंदिर में 2 अक्तूबर, 1968 को ब्रह्मलीन ज्योतिष पीठाधीश जगद् गुरु शंकराचार्य कृष्ण बोधाश्रम के करकमलों द्वारा शिव मंदिर का शिलान्यास हुआ।  प्रगति क्रम परंपरा से 13 फरवरी, 1995 स्वर्ण कलश प्रतिष्ठा, सन् 1995 को राधा गोविंद के श्री विग्रहों का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव तथा 4 मई, 2001 में मंदिर शिखरों पर स्वर्ण मंडित कलशों का आरोहण संपन्न हुआ। मंदिर में नित्य राज भोग व विशेष पर्वों पर छप्पन भोग की व्यवस्था है। सावन मास में भगवान शिव की दिव्य झांकियों के दर्शन कांवड़ रुद्राभिषेक, पर्व हरियाली तीज, हिडोला दर्शन जन्माष्टमी, शिवरात्रि को विशेष उत्सव की छटा देखते ही बनती है।  मंदिर में समुचित समय पर कथावाचकों का प्रवचन, भजन, संध्या रासलीला आदि आयोजन होते हैं। मंदिर में स्थित धार्मिक पुस्तकालय से पुस्तकें घर ले जाने की भी व्यवस्था है।  मेरठ महानगर में यात्रा करने वाले धार्मिक  पर्यटक व देशप्रेमी काली पलटन सिद्ध पीठ बाबा औघड़नाथ मंदिर में शीश नवाना व रुद्रजलाभिषेक परंपरा को निभाकर मनोकामना पूर्ति हेतु अकसर देखे जा सकते हैं। मंदिर देखने में बहुत सुंदर और आकर्षक लगता है। लोगों की इस मंदिर में अटूट श्रद्धा व आस्था है।

रवि कुमार सांख्यान, घुमारवीं

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App