सीआईडी की बदलेगी सूरत

By: Sep 23rd, 2017 12:01 am

सीबीआई की तर्ज पर प्रोफेशनल बनेगा क्राइम विंग

शिमला  – राज्य का सीआईडी   डिपार्टमेंट का क्राइम विंग आने वाले समय में सीबीआई की तर्ज पर बनाया जाएगा। क्राइम विंग में ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी, जो कि सीबीआई में सेवाएं दे चुके हैं। इसके लिए पुलिस विभाग एक खाका तैयार कर रहा है। कई सालों से ढर्रे पर चल रही सीआईडी के क्राइम विंग की सूरत बदलेगी।  इस क्राइम विंग को मजबूत करने की पूरी तैयारी है। इसके लिए पुलिस विभाग एक खाका तैयार कर रहा है। इसके मुताबिक इसमें ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी जो कि सीबीआई में काम कर चुके हैं। वहीं, इस विंग के लिए स्टाफ को भी संगीन अपराधों की जांच के लिए पूरा प्रशिक्षित किया जाएगा। इसमें स्टाफ की कमी को भी दूर किया जाएगा। मौजूदा समय की बात करें तो राज्य में अभी एक सीआईडी थाना शिमला में है। इस विंग के पास करीब 30 कर्मचारियों का स्टाफ है। यह वही विंग है जो कि गंभीर केसों की जांच करता है। लेकिन पर्याप्त व प्रोफेशनल स्टाफ न होने से केसों को जांच करना बेहद मुश्किल है। वहीं, इसके विपरीत इस विंग के पास केसों की भरमार है। बताया जा रहा है कि सीआईडी के क्राइम विंग के पास मौजूदा समय में करीब 80 केस हैं, जिनकी जांच की जा रही है, लेकिन स्टाफ पूरा न होने से इन केसों की जांच में दिक्कत आ रही है। ऐसे में विभाग ने इस विंग में पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध करवाने की योजना बनाई जा रही है,जिसे विभाग सरकार के सामने पेश करेगा। इस प्रस्ताव में क्राइम विंग को प्रोफेशनल बनाने पर जोर दिया जा जाएगा। इस विंग में जहां पर्याप्त स्टाफ होगा, वहीं इसमें प्रशिक्षित स्टाफ भी रहेगा।  इसके स्टाफ और इसके जांच के तौर तरीकों को सीबीआई की तर्ज पर बनाया जाएगा।  डीजीपी सोमेश गोयल ने कहा कि  पुलिस के इंस्टिगेशन विंग को सीबीआई की तर्ज पर प्रोफेशनल बनाया जाएगा। इसके लिए सीबीआई में रहे अधिकारियों व कर्मचारियों की मदद ली जाएगी। वहीं इसमें पर्याप्त व प्रशिक्षत स्टाफ की तैनाती की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App