सीएम दौरे को नाकाम बताया

By: Sep 9th, 2017 12:00 am

नाहन —   भारतीय जनता पार्टी की जिला सिरमौर इकाई ने प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के दो दिवसीय दौरे को फ्लॉप करार दिया है। यहां जारी बयान में भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सिरमौर प्रवास के दौरान जिला में बारिश से हुए करोड़ों के नुकसान को लेकर कोई घोषणा नहीं की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिरमौर के विकास को लेकर हमेशा जिला के लोगों को झूठी घोषणाओं का झुनझुना थमा देते हैं। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री ने जिला में जो झूठी घोषणाएं की हैं वह पूरी नहीं होंगी। जिला प्रवक्ता राकेश गर्ग ने कहा कि सिरमौर जिला के पिछड़ेपन के लिए सबसे अधिक कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जिला सिरमौर के विकास को पिछले पायदान पर रखा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस दौरान नाहन के विधायक डा. राजीव बिंदल को बेवजह निशाना बनाया, जिससे क्षेत्र के लोगों में गुस्सा है। उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने भारी बहुमत से डा. राजीव बिंदल को अपना प्रतिनिधि चुनकर विधानसभा में भेजा है तथा आने वाले विधानसभा चुनाव में पुनः राजीव बिंदल नाहन विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा कि नाहन के विधायक ने जोरदार तरीके से नाहन क्षेत्र की सड़कों, पेयजल व सिंचाई योजनाओं का मुद्दा विधानसभा में सरकार के समक्ष उठाया है। गर्ग ने कहा कि कांग्रेस विधायकों ने हमेशा क्षेत्र की अनदेखी की है। उधर भारतीय जनता पार्टी के जिला सह-मीडिया प्रभारी प्रताप सिंह रावत ने भी मुख्यमंत्री के दौरे को झूठी घोषणाओं का पुलिंदा करार दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सीपीएस विनय कुमार को लाभ पहुंचाने के लिए जिला में झूठी घोषणाएं की हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक मुख्यमंत्री की 23 सितंबर, 2015 को की गई घोषणाएं रेणुका विधानसभा क्षेत्र में पूरी नहीं हुई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App