सीबीआई जांच की मांग

By: Sep 13th, 2017 12:10 am

newsहमीरपुर  —  अस्पताल में कार्यरत फिजियोथैरेपिस्ट के आत्महत्या मामले को परिजनों ने सीबीआई जांच करवाने की मांग की है। लड़की के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को मारकर लटकाया गया है। उन्होंने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त हमीरपुर से मिलकर मामले की दोबारा जांच करवाने की मांग की है। मंगलवार सुबह 11 बजे उपायुक्त कार्यालय में मृतका के परिजन, प्रतिनिधिमंडल, महिला मंडल व एसएफआई कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन व बिलासपुर अस्पताल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त हमीरपुर को पांच सितंबर को हुई कथित आत्महत्या की निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है। मृतका के पिता रामचंद ठाकुर जो कि तहसीलदार सेवानिवृत्त हैं कृष्णानगर, हमीरपुर के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी डा. ज्योति ठाकुर बिलासपुर अस्पताल में फिजियोथैरेपिस्ट कार्यरत थी, जिसने पांच सितंबर को रात में हुई कथित आत्महत्या संबंधी सूचना पुलिस ने छह सितंबर को दोपहर बाद दी गई। उन्होंने बताया कि वह करीब दो बजे घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पर बेटी ने फंदा लगाया हुआ था। रामचंद ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कहा था कि आपकी मौजूदगी में ही मकान का दरवाजा खोला गया है और पंखे से लटके शव की जांच की जा रही है, जबकि बेटी के शव का चित्र मोबाइल पर उसी दिन करीब 12 बजे से वायरल हो चुका था। उन्होंने बताया कि शव को पंखे से लटका देखकर स्पष्ट हो रहा था कि यह कथित आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। यही नहीं शव का पोस्टमार्टम अगले दिन की बजाय उसी रात्रि कर दिया गया। पुलिस द्वारा बेटी के मोबाइल की डिटेल सात दिन बीत जाने के बाद भी उपलब्ध नहीं करवा पाई है। इसलिए उन्होंने मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में नेरी पंचायत प्रधान पुष्पा ठाकुर, पूर्व विधायक उर्मिला ठाकुर, अमर सिंह, उपप्रधान हरदेव सिंह, विक्रम सिंह, रमेश चंद, आशीष ठाकुर, राम वैद्य, शशि, मैना देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण व एसएफआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App