सुविधाओं को तरस रहा अस्पताल

By: Sep 10th, 2017 12:02 am

कालका के एकमात्र सरकारी हास्पिटल में पीने के लिए भी नहीं मिल रहा पानी 

पंचकूला— शहर में एकमात्र सरकारी अस्पताल इन दिनों मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने हेतु अपनी ही बदहाली पर आंसू बहा रहा है। ज्ञात रहे कि कालका शहर के बीचों बीच बने सामान्य अस्पताल में रोजाना सैंकड़ों की तादाद में लोग अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए आते हैं, लेकिन अस्पताल में पर्याप्त सुविधाएं न होने के कारण लोगों को भारी सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं तो एक तरफ  यहां पीने के पानी के लिए भी मरीजों को धक्के खाने पड़ते हैं अस्पताल में पिछले वर्षों सरकार ने पैसा खर्च उसका नवीनीकरण तो कर दिया, लेकिन सुविधाएं देने के नाम पर अभी भी अस्पताल एक मरीज की तरह ही नजर आ रहा है। यहां पर न तो अभी तक आंखों के डाक्टर की सुविधा लोगों को मिल रही है और न ही मूल  सुविधाएं अस्पताल में जीते जी लोगों का तो जो होना है, लेकिन मरने के बाद भी आए हुए शव का यहां पर बहुत ही बुरा हाल किया जाता है। अस्पताल में बने शव ग्रह आजकल खुद एक लावारिस शव बनकर रह गया है। शव गृह की छत हर समय टपकती रहती है और शव को रखने के लिए अस्पताल में पड़े दोनों फ्रिज लंबे समय से खराब हैं और कर्मचारियों का कहना है कि कई बार उन्हें इस बिल्डिंग से करंट भी लग चुका है, लेकिन आला अधिकारी केवल अपनी योजनाओं का ढिंढोरा पीटते नजर आते हैं और सच्चाई से कोसों दूर हैं। अस्पताल इन दिनों लोगों का स्वास्थ्य ठीक करना तो एक तरफ  अपनी ही बदहाली पर आंसू बहा रहा है। इस विषय पर अस्पताल के सीनियर डाक्टर से बात की गई तो उनका कहना है कि उन्होंने अस्पताल की असुविधाओं के बारे में उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया है। जल्द ही सब समस्याओं का समाधान होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App