सूचना महानिदेशक से मिले गायक कैलाश खेर

By: Sep 29th, 2017 12:02 am

देहरादून — महानिदेशक सूचना डा. पंकज पांडेय से गुरुवार को सचिवालय में प्रसिद्ध सूफी गायक पदमश्री कैलाश खेर ने शिष्टाचार भेंट की। कैलाश खेर ने देवभूमि उत्तराखंड की विशिष्टताओं को वैश्विक पटल पर लाने की संभावनाओं पर चर्चा की। श्री खेर ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के अनछुए सौंदर्य और आध्यात्मिकता को विश्व के समक्ष लाने की आवश्यकता है। पाताल भूवनेश्वर, नीलकंठ, जागेश्वर, बालेश्वर जैसे पवित्र स्थलों की आध्यात्मिकता दुनिया को अचंभित करती है। उन्होंने कहा कि यहां की आध्यात्मिक ऊर्जा को संगीत के माध्यम से भी दुनिया के समक्ष प्रस्तुत किया जाना चाहिए। संगीत लोगों की सकारात्मक मनोवृत्ति को विकसित करती है। श्री खेर ने अवगत कराया कि उनके द्वारा संगीत के छोटी-छोटी प्रस्तुतियों के माध्यम से उत्तराखंड की सौंदर्य और आध्यात्मिकता को विश्व के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास कर रहे है। महानिदेशक सूचना डा. पांडेय ने बताया कि उत्तराखण्ड सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार 13 जिले-13 नए पर्यटन गंतव्य विकसित कर रही है। इससे उत्तराखंड को लाभ होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App