सेक्टर-सात में मनाया शिक्षक दिवस

By: Sep 7th, 2017 12:02 am

चंडीगढ़ के केसीआरबी स्कूल में बच्चों ने याद किए राधकृष्णन

चंडीगढ़—शिक्षक दिवस के अवसर पर आजाद भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं देश के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से सेक्टर-सात केसीआरबी पब्लिक स्कूल में बुधवार को  एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल के सीनियर विंग के स्टूडेंट्स सर्वपल्ली राधाकृष्णन की वेशभूषा में सजे थे। बच्चों  ने कविता पाठ भाषण और लघु नाटिका के द्वारा शिक्षकों के प्रति अपने आदर भाव  को  प्रकट किया। सर्वपल्ली राधाकृष्णन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को पांचवीं कक्षा के स्टूडेंट अंशुल ने बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। स्कूल की प्रिंसीपल संगीता मित्तल ने शिक्षक और शिक्षा का महत्त्व समझाते हुए गुरु और शिष्य के पवित्र स्नेह रूपी संबंध को बताया और छात्र जीवन  में शिक्षक की विशेष भूमिका का महत्त्व समझाते हुए बच्चों को अगर अपने जीवन में आगे बढ़ना है तो गुरु का आदर सम्मान करना चाहिए। आज के समय भी जीवन के सही मार्गदर्शक गुरु ही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App