सैहब कर्मियों की हड़ताल जारी

By: Sep 15th, 2017 12:07 am

newsशिमला  — सैहब सोसायटी कर्मचारियों की हड़ताल से घरों में कूड़े के ढेर लग गए है। गुरुवार को भी शहर के 41 हजार घरों से डोर-टू-डोर गारवेज कलेक्शन योजना के तहत कूड़ा नहीं उठा। इससे लोगों की मुसीबते बढ़ गई हैं। खास तौर पर उन लोगों को भारी मुसीबतें झेलनी पड़ रही है, जिनके घरों से नगर निगम द्वारा निर्धारित कूड़ा कलेक्शन प्वाइंट दूर है। सैहब सोसायटी कर्मचारी यूनियन ने साफ कर दिया है कि सफाई कर्मचारी तब तक कार्य पर नहीं लौटेंगे जब तक एजीएम (एनुअल जनरल मीटिंग) की बैठक नहीं हो जाती है। उधर, अभी तक एजीएम की बैठक की तिथि निर्धारित नहीं हो पाई है।  हड़ताल में उतरे सफाई कर्मचारियों ने वीरवार को भी उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। सैहब सोसायटी कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष जसवंत सिंह ने कहा कि अब कर्मचारी झूठे आश्वासनों में नहीं आएंगे। हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक एजीएम की बैठक नहीं हो जाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App