सोना 200 रुपए चमका

By: Sep 3rd, 2017 12:06 am

चांदी 300 रुपए उछली, सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं में लगातार दूसरे दिन तेजी

NEWSनई दिल्ली— त्योहारी मौसम से पहले जेवराती मांग आने से शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं में लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई। सोना 200 रुपए चमककर 30400 रुपए प्रति दस ग्राम पर और चांदी 300 रुपए उछलकर 41500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। वैश्विक बाजारों में गत दिवस की तेजी का असर भी स्थानीय स्तर पर दिखा। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार सप्ताहांत पर सोना हाजिर 4.30 डालर चढ़कर 10 महीने से ज्यादा 1324.70 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 7.70 डालर की बढ़त में 1329.90 डालर प्रति औंस बोला गया। कारोबारियों ने बताया कि अमरीका में रोजगार के कमजोर आंकड़े आने से सोने को बल मिला है। शुक्रवार को जारी आंकड़े उम्मीद से कहीं कमजोर रहे। इससे हालांकि फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की रफ्तार प्रभावित होने की आशंका नहीं है। सप्ताहांत पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.21 डालर चमककर 17.70 डालर प्रति औंस बोली गई। कारोबारियों ने बताया कि जेवराती मांग आने से पीली धातु की चमक बढ़ रही है। शनिवार को 200 रुपए की छलांग लगाकर सोना स्टैंडर्ड 30400 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर 30250 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24600 रुपए पर टिकी रही। गत दिवस 700 रुपए की तेजी में रहने वाली चांदी हाजिर शनिवार को 300 रुपए की बढ़त के साथ 41500 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। दो दिन में इसकी कीमत एक हजार रुपए बढ़ चुकी है। चांदी वायदा भी 220 रुपए महंगी हुई और 40000 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्कों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमशः 74 हजार और 75 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे। कारोबारियों ने बताया कि थोक बाजार में मांग बढ़नी शुरू हो गई है, जिससे लगता है कि इस बार त्योहारी मौसम अच्छा रहेगा। साथ ही चांदी की औद्योगिक मांग भी मजबूत बनी हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App