सौरभ कालिया की माता खतरे से बाहर

By: Sep 24th, 2017 12:07 am

newsकांगड़ा- हार्ट अटैक से जूझ रही शहीद कैप्टन सौरव कालिया की मां विजय कालिया अब खतरे से बाहर हैं। फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के डाक्टरों ने उनकी हालत को सामान्य बताते हुए चार दिन के गहन उपचार के बाद शनिवार को डिस्चार्ज कर दिया है। एक तरफ  जहां हजारों लोग उनके स्वस्थ होने की दुआएं मांग रहे थे, वहीं फोर्टिस कांगड़ा की कॉर्डियक टीम ने अपने बेहतरीन हुनर की बदौलत इन दुआओं को साकार कर दिया।  मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से विजय कालिया को फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में एमर्जेंसी में भर्ती करवाया गया था। आईसीयू में विशेषज्ञों की गहन देखरेख में उनका इलाज चल रहा था। दरअसल, मंगलवार को सीने में अचानक उठे दर्द की शिकायत के बाद उन्हें एमर्जेंसी की हालत में फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा लाया गया था। यहां हृदय रोग विशेषज्ञ डा. रणदीप नैयर व डा.अखिल गौतम ने उनके इलाज की प्रक्रिया शुरू की और हालात पर काबू पा लिया। बुधवार रात को स्टेंटिंग प्रक्रिया के जरिए उनके दिल की बंद नसों को खोलने में कामयाबी हासिल की। डा. रणदीप नैयर ने बताया कि कारगिल के शहीद सौरव कालिया की मां अब खतरे से बिलकुल बाहर हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App