स्क्रब टायफस ने जकड़ा परवाणू

By: Sep 3rd, 2017 12:05 am

परवाणू – परवाणू में डेंगू, मलेरिया और स्क्रब टायफस के मामले अब दिन-प्रतिदिन बढ़ने लगे हैं। ईएसआई अस्पताल परवाणू में अभी तक चार डेंगू, 10 मलेरिया और 16 स्क्रब टायफस के मामले सामने आ चुके हैं, जबकि  एक डेंगू के मरीज को चंडीगढ़ रैफर किया गया है। ईएसआई अस्पताल के इंचार्ज डा. विनोद कपिल ने कहा कि अधिकतर मामले टकसाल और कामली से सामने आए हैं। वर्ष 2015 व 2016 में भी इस क्षेत्र में काफी संख्या में डेंगू से प्रभावित हुए थे जिससे स्वास्थ्य विभाग भी परेशान है परवाणू में डेंगू के मामले आने पर स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट कर दिया है। परवाणू में न केवल डेंगू के केस सामने आये हैं बल्कि स्क्रब टायफस और मलेरिया के मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी ओर से इन बीमारियों से निपटने के लिए तैयारियां   करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके लिए सभी प्रकार के टेस्ट परवाणू में निःशुल्क  तथा टेस्ट के साथ सभी दवाएं अस्पताल में उपलब्ध करवाने के इंतजाम किए गए हैं परवाणू में डेंगू के सबसे आधुनिक अलीजा टेस्ट की व्यवस्था परवाणू के अस्पताल में उपलब्ध है। शनिवार को परवाणू में ईद की छुट्टी के चलते ओपीडी बंद रहने से परवाणू के ईएसआई अस्पताल में लोगों की कम संख्या रही। परवाणू ईएसआई अस्पताल के इंचार्ज डा. विनोद कपिल ने कहा कि इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। अस्पताल प्रबंधन ने डेंगू के मरीजों व अन्य बीमारियों के मरीजों की सं या बढ़ने पर सायं में भी अस्पताल में टेस्ट करने के इंतजाम किए जा सकते हैं। उधर, नगर परिषद परवाणू ने भी इस मच्छरों की समस्या से निपटने के लिए शनिवार को परवाणू के सेक्टर एक मार्केट व मच्छर पनपने वाली जगह पर डीडीटी का छिड़काव आरंभ कर दिया व फोग मशीन का प्रयोग भी किया जा रहा है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App