स्क्रब टायफस ने जकड़ा मंडी

By: Sep 24th, 2017 12:05 am

 मंडी —  जिला में स्क्रब के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मौसम के साथ चलने वाली इस बीमारी ने अब तक करीब 54 लोगों को चपेट में लिया है। शनिवार को भी मंडी अस्पताल में दो लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पाजिटिव आई। हालांकि इसमें से करीब 15 से 18 मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की नौबत आ गई थी, जबकि बाकी के मरीजों को दवाई देकर वापस घर भेज दिया गया था। इसके अलावा जनवरी से अब तक जिला में 72 से ज्यादा स्क्रब के मामले सामने आ चुके हैं। स्क्रब टायफस के लिए इसी माह करीब 250 से ज्यादा टेस्ट लिए जा चुके हैं। सकते में डालने वाली बात यह है कि करीब 50 से ज्यादा मामले इसी माह सामने आए हैं। उधर, इस संदर्भ में सीएमओ डा. डीआर शर्मा का कहना है कि स्क्रब टायफस पर सभी अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी पर सतर्क रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App