हनीप्रीत के खिलाफ एफआईआर

By: Sep 20th, 2017 12:08 am

नेपाल रेडियो पर जानकारी देने को उद्घोषणा, हुलिया बदलकर रह रही

newsचंडीगढ़— जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की कथित बेटी हनीप्रीत इंसा के खिलाफ भीड़ को कथित रूप से हिंसा के लिए उकसाने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हनीप्रीत के खिलाफ पंचकूला के सेक्टर-5 थाने में मामला दर्ज किया गया। उधर, खबर है कि हनीप्रीत को लेकर नेपाल रेडियो पर उद्घोषणा की गई है। उद्घोणा में कहा गया है कि जिसे भी हनीप्रीत (प्रियंका तनेजा) की जानकारी मिले, वह हमसे संपर्क करे। खबर है कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश तथा बिहार में तमाम नाकाबंदी के बाद भी गुरमीत राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार व मोस्ट वांटेड हनीप्रीत नेपाल में रह रही है। नेपाल में भूकंप त्रासदी के दौरान राहत शिविर लगाकर जमीन तैयार करने में सफल रहे डेरा सच्चा सौदा की अहम कर्ताधर्ता हनीप्रीत ने नेपाल में भेस बदल लिया है। इस समय भारत की पुलिस की मोस्ट वांटेड हनीप्रीत नेपाल में देखी गई है। वहां पर हनीप्रीत के साथ तीन गाडि़यों का काफिला था। हनीप्रीत की खोज में लगी हरियाणा पुलिस की बड़ी टीम नेपाल में जगह-जगह छानबीन कर रही है। हनीप्रीत नेपाल की पहाडि़यों में नेपाली परिवारों के साथ छिपने की कोशिश कर रही है। नेपाल के घरों में छिपने के लिए हनीप्रीत मोटे पैसे खर्च कर रही है। संभवतः उसने हुलिया बदल कर खुद को नेपाली लड़की जैसा रूप देने की कोशिश भी की है। हनीप्रीत के साथ चार और लोगों के भी होने की आशंका है। नेपाल और हरियाणा पुलिस ने अपनी कई टीमें पोखरा की तरफ रवाना कर दी हैं। नेपाल में पोखरा के पास डेरा सच्चा सौदा का नाम चर्चाघर भी है। इसे डेरे के आसपास पोखरा में हनीप्रीत के छिपे होने की आशंका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App