हरियाणा बंद करेंगे आढ़ती

By: Sep 14th, 2017 12:02 am

अनाज मंडी में ऑनलाइन खरीद के विरोध में व्यापारियों में रोष

चंडीगढ़  —  हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग दास गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा अनाज की खरीद ऑनलाइन खरीदने व फसल का भुगतान आढ़तियों के माध्यम से न करने के फैसले के विरोध में हरियाणा की सभी अनाज मंडियों में ऐतिहासिक हड़ताल रही और किसी भी मंडी में अनाज का एक भी दाना नहीं खरीदा गया। हरियाणा बंद से सरकार को समझ लेना चाहिए कि इस फैसले से प्रदेश के आढ़ती व मिलरों में बड़ी भारी नाराजगी है। अगर सरकार ने समय रहते इस फैसले को वापिस नहीं लिया  तो व्यापारी अनिश्चित हड़ताल की जगह हरियाणा बंद कर देगी। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार बिना आढ़ती के अनाज खरीदने व उस अनाज को गोदाम में रखने में सक्षम नहीं है, क्योंकि सरकारी एजेंसी के पास पहले ही लगभग 50 प्रतिशत सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों की कमी है और अनाज रखने के लिए गोदामों की काफी कमी है, जबकि अनाज खरीद में आढ़ती और उनके कर्मचारी लगभग एक लाख लगे हुए हैं उसके बावजूद भी गेहूं व जिरी के सीजन में खरीद करने व अनाज के उठान करने में बड़ी भारी दिक्कत आती है और गोदामों में जगह न होने के कारण काफी अनाज खुले में रखने के कारण खराब हो जाता है। श्री गर्ग ने कहा कि सरकार प्रदेश में नई-नई अनाज मंडियां बनाकर दुकानें बेच रही है, जबकि पहले जो मंडियों में आढ़ती काम कर रहे हैं, उनको सुविधा देने की बजाय उन्हें बेवजह परेशान करके उनका व्यापार खत्म किया जा रहा है, जो सरासर गलत है। सरकार को ऐसा फैसला नहीं लेना चाहिए, जो आढ़ती, किसान व आम जनता के हित में न हो सरकार को प्रदेश के हित में हों।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App