हर कोने में इंटरनेट पहुंचाएगी फेसबुक

By: Sep 5th, 2017 12:02 am

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक लगातार अपनी कामयाबी के झंडे गाड़ रही है। ऐसे में फेसबुक ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए कार्य कर रही है, जिसमें इंटरनेट विस्तार भी प्रमुख है। हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि फेसबुक द्वारा दुनिया के हर कोने तक इंटरनेट पहुंचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इंटरनेट सेवा की पहुंच बना सके। फेसबुक ने सरकार के जनसंख्या आंकड़ों के संयोजन के साथ उपग्रहों से मिली जानकारी को जुटाकर 23 देशों की इनसानी आबादी का एक डेटा मैप तैयार किया है, जिसमें इन देशों की जनसंख्या तथा इंटरनेट सेवा का संयोजन कर कार्य किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इंटरनेट सेवा पहुंचाना है। फेसबुक इस डाटा का इस्तेमाल मानव आबादी को समझने तथा वहां की इंटरनेट सेवा के लिए करेगी, जो यह स्पष्ट करेगा कि इंटरनेट सेवा किस तरीके की हो, जमीन पर आधारित हो, या हवा में या फिर अंतरिक्ष में। साथ ही इसके इस्तेमाल से उन ग्राहकों तक पहुंच बनाने में मदद मिलेगी जिनके पास इंटरनेट नहीं या फिर बेहद ही कम गुणवत्ता वाला इंटरनेट है। फेसबुक ने कहा है कि इस मैपिंग तकनीक को उसने खुद विकसित किया है, जो इंटरनेट सेवा की पहुंच बनाने में मदद करेगी। फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट है, जिसका इस्तेमाल मुख्य तौर पर मैसेजिंग के रूप में किया जाता है, वहीं समय-समय पर इसमें नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जिसमें पोस्ट शेयर करने के साथ आप चैटिंग, वायस कालिंग और वीडियो कालिंग भी कर सकते है। अब फेसबुक इंटरनेट सेवा को लेकर काम करने वाली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App